कपिल शर्मा को आतंकी पन्नू की धमकी, कनाडा स्थित कैफे को बताया 'हिंदुत्व का अड्डा', अपना पैसा लेकर वापिस हिंदुस्तान जाओ
हाल ही में हुई फायरिंग की घटना के बाद अब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने कपिल को खुली धमकी दी
पन्नू ने कैफे को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और इसे "हिंदुत्व की वैश्विक रणनीति का हिस्सा" करार दिया है
बिजनेस क्यों कर रहे, ये कोई खेल का मैदान नहीं, अपना पैसा लेकर वापस जाओ, हिंदुत्व विचारधारा नहीं चलेगी
पूरे घटनाक्रम को लेकर भारत में लोकप्रिय हस्तियों, राजनीतिक विश्लेषकों और सुरक्षा विशेषज्ञों ने चिंता जताई है
नई दिल्ली/कनाडा।
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। उनके कनाडा के सरे शहर में स्थित 'कैप्स कैफे' पर हाल ही में हुई फायरिंग की घटना के बाद अब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कपिल को खुली धमकी दी है। पन्नू ने कैफे को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और इसे "हिंदुत्व की वैश्विक रणनीति का हिस्सा" करार दिया है। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो में दावा किया है कि कपिल शर्मा जैसे लोग हिंदुत्व की विचारधारा को कनाडा में फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उसने कपिल से कनाडा छोड़ने की धमकी भी दी। हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
फायरिंग के बाद अब सीधी धमकी
कुछ दिन पहले सरे शहर में कपिल शर्मा के नाम से जुड़े ‘कैप्स कैफे’ पर फायरिंग की गई थी, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। अब इस घटना के बाद पन्नू द्वारा जारी वीडियो में कपिल शर्मा को हिंदुत्व से जुड़ा व्यक्ति बताते हुए कहा गया है, “क्या यह सिर्फ एक कॉमेडी कैफे है या फिर हिंदुत्व का वैश्विक विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है? भारत के लोग कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे हैं? जब वे कनाडा के कानूनों को नहीं मानते तो यहां क्या कर रहे हैं? ये कोई खेल का मैदान नहीं है, अपना पैसा लेकर वापस जाओ। यहां हिंदुत्व विचारधारा नहीं चलेगी।”
7 जुलाई को ओपन, 10 को हमला
आपको बता दें कि कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिनी चतरथ ने कनाडा में 7 जुलाई को कैप्स कैफे का उद्घाटन किया था। जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। जिसके बाद 10 जुलाई को कपिल के कैफे पर फायरिंग की गई। इस घटना की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली। हमले के बाद एक इंस्टा स्टोरी डाली थी। जिसमें कैप्स कैफे ने लिखा कि हमने इस कैफे को अपनी कम्यूनिटी के बीच इस उम्मीद से खोला था कि वो शानदार कॉफी के साथ खुशी से गपशप कर सकेंगे। हमारे इस सपने पर हिंसा का प्रहार दिल तोड़ने वाला है। इस सदमे से उभरने की कोशिश कर रहे हैं।
भारत में घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया
हमने हार नहीं मानी है। आप सभी के सपोर्ट, दुआओं के लिए धन्यवाद। ये कैफे आपके भरोसे की वजह से है। आइए हम साथ में मिलकर हिंसा का विरोध करें। ये सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे ऐसी जगह बने जहां शांति और समुदाय हो। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भारत में लोकप्रिय हस्तियों, राजनीतिक विश्लेषकों और सुरक्षा विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। कई लोग इसे भारतीय प्रवासियों के खिलाफ आतंकी प्रचार और धमकी अभियान बता रहे हैं। विदेश मंत्रालय और भारतीय उच्चायोग द्वारा अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मामला कनाडा सरकार के समक्ष उठाया गया है।