employees accuse promix

कर्मचारियों ने Promix फैक्ट्री पर लगाए मारपीट के आरोप, तख्तियां पकड़कर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 14 2025 03:43:59 PM

तख्तियां पकड़कर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

कर्मचारियों ने promix फैक्ट्री पर लगाए मारपीट के आरोप तख्तियां पकड़कर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

कर्मचारियों ने Promix फैक्ट्री पर लगाए मारपीट के आरोप, तख्तियां पकड़कर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

ओके फैक्टरी के कर्मचारियों की तरफ से प्रदर्शन, मारपीट की और उन्हें फैक्ट्री से निकाल दिया

प्रोमिक्स फैक्टरी मालिक ने खाकी वर्दी में कुछ लोग ओके फैक्टरी में भेज कर्मियों से की पिटाई

पहले लगा कि पुलिस अधिकारी है, बाद में पता चला कि प्रोमिक्स फैक्टरी के सिक्योरिटी वाले थे

कर्मियों के बयान दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है, घटना में बनती कार्रवाई की जाएगी

जालंधर :

जालंधर पुलिस कमिशन दफ्तर के बाहर ओके फैक्टरी के कर्मचारियों की तरफ से प्रदर्शन किया गया। जहां कर्मचारियों ने प्रोमिक्स फैक्ट्रियों पर आरोप लगाए हैं कि ओके फैक्ट्री के कर्मचारियों से मारपीट की। इसके बाद से उन्हें फैक्ट्री से निकाल दिया। कर्मचारियों ने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया है।कर्मचारियों का कहना है कि प्रॉमिक्स कंपनी के साथ कोर्ट में केस चल रहा है, जहां कोर्ट ने 6 सिंतबर तक फैक्टरी खाली करने का समय दिया था, लेकिन प्रोमिक्स फैक्टरी के मालिक ने खाकी वर्दी में कुछ लोगों को ओके फैक्टरी में भेजकर कर्मियों के साथ मारपीट की और धक्के मारकर फैक्टरी से बाहर निकाल दिया गया। 

धक्के मार किया बाहर 

ओके फैक्ट्री की कर्मचारी पलक ने कहा कि वह ओके फैक्टरी में काम करती है। 10 तारीख को खाकी वर्दी में 100 से अधिक लोग आए और फैक्टरी के कर्मियों में महिलाओं और पुरुषों को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। पहले लगा कि पुलिस अधिकारी है, लेकिन बाद में पता चला कि प्रोमिक्स फैक्टरी के सिक्योरिटी वाले थे। 

धक्केशाही करना निंदनीय

पलक का आरोप है कि इस घटना के बाद फैक्टरी के अंदर खाकी वर्दी में आए 30 लोग बैठ गए और फैक्टरी को ताला लगा दिया। अगर कोई बात है कि वह सीनियर अधिकारियों की बात है, लेकिन इसमें कर्मियों के साथ धक्केशाही करना निंदनीय है। 3 दिन से सुनवाई ना होने के बाद आज वह पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचे है।

प्रशासन से बात की गई

वहीं शरद अग्रवाल ने कहा कि उनके ओके फैक्ट्री को किसी पार्टी को बेच दिया गया है। इस फैक्ट्री की राजिस्ट्री करवा दी गई है, लेकिन फैक्ट्री में 200 से अधिक कर्मी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। प्रोमिक्स फैक्ट्री के कुछ बाउंसर आए और मारपीट कर काम बंद करवा दिया। इस मामले में प्रशासन से बात की गई।

मामले की जांच जारी

शरद ने कहा कि जगह को बेच दिया है, लेकिन अभी कब्जा नहीं दिया है। 6 सिंतबर को फैक्ट्री को खाली किया जाना था, लेकिन उससे पहले यह घटना हो गई। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि कर्मियों के बयान दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद घटना में बनती कार्रवाई की जाएगी।