Kapil Sharma's cafe issued

फायरिंग के बाद कपिल शर्मा के कैफे का आया बयान, लिखा- हमले से दिल टूटा, पर हार नही मानी

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 12 2025 11:24:37 AM

फायरिंग के बाद कपिल शर्मा के कैफे का आया बयान लिखा- हमले से दिल टूटा पर हार नही मानी

फायरिंग के बाद कपिल शर्मा के कैफे का आया बयान, लिखा- हमले से दिल टूटा, पर हार नही मानी

सपने पर हिंसा का प्रहार दिल तोड़ने वाला है, इस सदमे से उभरने की कोशिश कर रहे हैं

ये कैफे आपके भरोसे की वजह से है, हमने हार नहीं मानी, आपकी दुआओं के लिए धन्यवाद

कपिल शर्मा और पत्नी गिनी चतरथ ने कनाडा में 7 जुलाई को कैप्स कैफे का उद्घाटन किया

10 जुलाई को कपि‍ल के कैफे पर फायरिंग हुई, इसकी जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली

नेशनल डेस्‍क : 

कनाडा में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर सरेआम फायरिंग की गई। फायरिंग की वीडियो भी सामने आई है जिसमें हमलावर एक के बाद एक फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं। अब इस मामले पर कैप्स कैफे का बयान भी सामने आया है और उन्होंने लिखा है कि हमने हार नहीं मानी है, जल्द वापसी करेंगे।

हमला दिल तोड़ने वाला

कैप्स कैफे की तरफ से इंस्टा स्टोरी पर लिखा गया है कि हमने इस कैफे को अपनी कम्यूनिटी के बीच इस उम्मीद से खोला था कि वो शानदार कॉफी के साथ खुशी से गपशप कर सकेंगे। हमारे इस सपने पर हिंसा का प्रहार दिल तोड़ने वाला है। इस सदमे से उभरने की कोशिश कर रहे हैं। 

आपके भरोसे की वजह से

लेकिन हमने हार नहीं मानी है। आप सभी के सपोर्ट, दुआओं के लिए धन्यवाद। ये कैफे आपके भरोसे की वजह से है। आइए हम साथ में मिलकर हिंसा का विरोध करें। ये सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे ऐसी जगह बने जहां शांति और समुदाय हो। पोस्ट में बताया गया है कि कैप्स कैफे जल्द वापसी करेगा।

7 जुलाई को खोला था कैफे

आपको बता दें कि कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिनी चतरथ ने कनाडा में 7 जुलाई को कैप्स कैफे का उद्घाटन किया था। जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। जिसके बाद 10 जुलाई को कपि‍ल के कैफे पर फायरिंग की गई। इस घटना की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली है।

Related to this topic: