Police solved the Bhargava Camp murder

पुलिस ने भार्गव कैंप हत्याकांड को महज 5 घंटे में सुलझाया, तीसरा आरोपी फरार, आरोपियों से दातर, खंडा बरामद

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 14 2025 04:02:14 PM

पुलिस ने भार्गव कैंप हत्याकांड को महज 5 घंटे में सुलझाया

पुलिस ने भार्गव कैंप हत्याकांड को महज 5 घंटे में सुलझाया तीसरा आरोपी फरार आरोपियों से दातर खंडा बरामद

संशोधित खबर है...

पुलिस ने भार्गव कैंप हत्याकांड को महज 5 घंटे में सुलझाया, तीसरा आरोपी फरार, आरोपियों से दातर, खंडा बरामद

मृतक और आरोपियों के बीच विवाद गली में से निकलने को लेकर हुआ था

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया, वरुण की छाती पर हमला कर दिया

मामले में तीसरा आरोपी फिलहाल फरार, जगह-जगह छापेमारी की जा रही 

जालंधर : 

जालंधर के भार्गव कैंप में रविवार रात वरुण नाम के युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने 5 घंटे के अंदर ही हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान ध्रुव  कुमार और सुनील कुमार उर्फ भिंडी के रूप में हुई जो भार्गव कैंप के ही रहने वाले हैं।

गली से निकलने को लेकर विवाद

एडीसीपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मृतक और आरोपियों के बीच विवाद गली में से निकलने को लेकर हुआ था। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने वरुण की छाती पर हमला कर दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है।

तीसरा आरोपी अभी भी फरार

एडीसीपी हरविंदर सिंह ने आगे बताया कि मामले में तीसरा आरोपी सोनू पंडित का नाम भी सामने आया है, जो फिलहाल फरार चल रहा है। उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। आरोपियों से दातर, खंडा बरामद किया गया है।

Related to this topic: