Tragic road accident

पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसा, पेट्रोल पंप के मालिक के पोते समेत 3 की मौत, तीनों थे परिवार के इकलौते बेटे

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 14 2025 03:14:06 PM

पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसा पेट्रोल पंप के मालिक के पोते समेत 3 की मौत तीनों थे परिवार के इकलौते बेटे

पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसा, पेट्रोल पंप के मालिक के पोते समेत 3 की मौत, तीनों थे परिवार के इकलौते बेटे

यह हादसा घरिंडा क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार के कारण हुआ

कार के परखच्चे उड़ गए व ट्राली के टायर तक अलग हो गए

मनीष कुमार का परिवार नहीं करवाना चाहता कोई कार्रवाई 

अमृतसर :

अमृतसर में कार और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पेट्रोल पंप के मालिक अवतार सिंह के पोते विक्रम सिंह (18) और मनीष कुमार (35) और कमलप्रीत सिंह (25) के रूप में हुई है। यह हादसा घरिंडा क्षेत्र में देर रात हुआ। यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। कार की रफ्तार 170 किमी प्रति घंटा थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्राली के टायर तक अलग हो गए। 

तीनों थे परिवार के इकलौते बेटा

इस घटना में मृत विक्रम सिंह अपने पिता का इकलौता बेटा था। बताया जा रहा है कि उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। वहीं कमलप्रीत सिंह भी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और मनीष कुमार भी परिवार का इकलौता बेटा था। कमलप्रीत इंडियन पेट्रोल पंप पर गैस भरने का काम करता था और अविवाहित था।

जांच करने में जुटी घरिंडा पुलिस 

इस हादसे के बाद घरिंडा पुलिस ने तीनों शवों को जीएनडीएच के पोस्टमार्टम हाउस भेजा।  साथ ही पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ  मनीष के परिवार का कहना है कि जो होना था वो हो गया। अब वह कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहते, शव उन्हें सौंप दिए जाएं।

Related to this topic: