बेअदबी मामलों पर इंसाफ़ नहीं, सिर्फ़ सियासी ड्रामा कर रही है आप सरकार: परगट सिंह
-24 घंटों में इंसाफ देने का वादा था, 40 महीने बाद भी इंसाफ नहीं दिला पाई सरकार
-सोशल मीडिया पर आप के आईटी सेल की मुहिम रुकवाने के लिए परगट ने की पंजाब पुलिस से ठोस कार्रवाई की मांग
चंडीगढ़, दिनांक: 14 जुलाई 2025 ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और विधायक पदमश्री परगट सिंह ने आज आम आदमी पार्टी सरकार पर बेअदबी जैसे भावनात्मक मुद्दों का इस्तेमाल सिर्फ़ राजनीतिक लाभ के लिए करने का गंभीर आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 2022 में सत्ता में आने से पहले यह वादा किया था कि वह बेअदबी मामलों में 24 घंटों के भीतर इंसाफ़ देगी। लेकिन आज 40 महीनों के बाद भी सच यही है कि इंसाफ़ तो दूर, कोई ठोस कार्रवाई तक नहीं हुई। परगट सिंह ने कहा कि इस सरकार की मंशा इस बात से साफ होती है कि उनका मकसद सिर्फ इंसाफ देना नहीं था। इनका इरादा सिर्फ़ पंजाब की धार्मिक भावनाओं से खेलकर सियासी फ़ायदा लेना था। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
परगट सिंह ने बड़ी नाकामियां गिनवाते हुए कहा कि 40 महीनों में इंसाफ़ नहीं, सिर्फ़ लीपापोती की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में रहते हुए न सिर्फ़ न्याय प्रक्रिया को रोका, बल्कि पीड़ितों की उम्मीदों को भी तोड़ दिया है।
• आज तक किसी भी दोषी को समन तक जारी नहीं हुआ।
• जांच में नामज़द डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने की अनुमति 2.5 साल तक रोकी गई।
• मामले चुपचाप पंजाब से बाहर के राज्यों में ट्रांसफ़र कर दिए गए।
सोशल मीडिया पर बिल से पहले ही आईटी सेल चला रही शर्मनाक मुहिम
परगट सिंह ने आम आदमी पार्टी के आईटी सेल द्वारा हाल ही में चलाई जा रही सोशल मीडिया मुहिम की भी तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिल पेश होने से पहले ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के फटे हुए अंगों की तस्वीरें प्रचार में इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह इंसाफ़ नहीं, बल्कि सबसे घटिया स्तर का राजनीतिक ड्रामा है। धार्मिक प्रतीकों और भावनाओं का इस तरह से दुरुपयोग करना निंदनीय है।
पंजाब पुलिस से की सख़्त कार्रवाई की मांग
परगट सिंह ने पंजाब पुलिस से औपचारिक रूप से मांग की है कि आम आदमी पार्टी के आईटी सेल की तरफ से की जा रही इस सोशल मीडिया मुहिम पर तुरंत क़ानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत कर, समाज में तनाव पैदा करने की यह साज़िश बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस इसमें शामिल लोगों पर सख़्त कार्रवाई की करे।
जारीकर्ता:
कार्यालय, विधायक सरदार परगट सिंह