Former Akali Sarpanch in Punjab

पंजाब में पूर्व अकाली सरपंच की गोलियां मारकर हत्या, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार, इलाके में दहशत

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 08 2025 02:58:02 PM

पंजाब में पूर्व अकाली सरपंच की गोलियां मारकर हत्या

पंजाब में पूर्व अकाली सरपंच की गोलियां मारकर हत्या वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार इलाके में दहशत

पंजाब में पूर्व अकाली सरपंच की गोलियां मारकर हत्या, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार, इलाके में दहशत

पंजाब के जिला अमृतसर के सैदूपुर गांव में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सरपंच थे

आरोपी ने पलविंदर सिंह पर तीन गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर ही मौत हो गई है

अमृतसर। 

पंजाब से आए दिन गोलीबारी के मामले सामने आते रहते है। बीते दिनों पंजाब में दिन-दहाड़े एक कारोबारी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी बीच अब एक और बड़ी खबर है कि पंजाब के जिला अमृतसर के सैदूपुर गांव में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अकाली दल के पूर्व सरपंच पलविंदर सिंह पर तीन गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज सामने आया है 

आपको बता दें कि आरोपी पड़ोस में ही अपने ससुराल में रहता था। जिसने पुरानी रंजिश के तहत इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। वहीं मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। वहीं वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

Related to this topic: