Major road accident in Punjab

पंजाब में बड़ा सड़क हादसा, DSP के 22 साल के बेटे की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 13 2025 10:08:08 PM

पंजाब में बड़ा सड़क हादसा dsp के 22 साल के बेटे की मौत दोस्त गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती

पंजाब में बड़ा सड़क हादसा, DSP के 22 साल के बेटे की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती 

भवानीगढ़ के फग्गूवाला कैंचियों के पास फ्लाईओवर पर कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे भयानक हादसा हुआ

कार में दो युवक सफर कर रहे थे, इस सड़क हादसे में उसका दोस्त हरजोत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया

पटियाला : 

पंजाब के पटियाला के DSP सिटी-1 सतनाम सिंह के इकलौते बेटे एकमवीर सिंह की संगरूर जिले के भवानीगढ़ के पास फग्गूवाल गांव में बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। भवानीगढ़ के फग्गूवाला कैंचियों के पास फ्लाईओवर पर कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे भयानक हादसा हुआ। कार में दो युवक सफर कर रहे थे, इस हादसे में उसका दोस्त हरजोत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भीषण हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ।

स्ट्रीट लाइटें नहीं चल रही 

मौके पर पहुंची एस.एस.एफ. ने दोनों युवकों को सिविल अस्पताल भवानीगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एकमवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया और गंभीर स्थिति को देखते हुए हरजोत सिंह को पटियाला रेफर कर दिया। वही इस हादसे को लेकर SSF कर्मियों ने आरोप लगाया कि सड़क पर लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें नहीं चल रही हैं। हमने कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

112 से सूचना मिली थी

पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम 112 से सूचना मिली थी कि उक्त वाहन का हादसा हुआ है। मौके पर जाकर देखा गया कि तो एक वाहन में दो युवक सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से वाहन से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने एकमवीर सिंह को मृत घोषित किया और हरजोत सिंह को राजिंदरा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया।

Related to this topic: