Big action against drug

जालंधर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पूर्व सैनिक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन और हथियार बरामद

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 14 2025 06:48:00 PM

जालंधर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पूर्व सैनिक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

जालंधर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई पूर्व सैनिक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार हेरोइन और हथियार बरामद

जालंधर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पूर्व सैनिक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन और हथियार बरामद

आरोपियों के खिलाफ थाना करतारपुर में NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है

अदालत से आरोपियों का 12 दिन का पुलिस रिमांड मिला है, जिसके तहत उनसे गहन पूछताछ जारी

पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति घबराकर भागने लगा, जबकि दूसरा व्यक्ति गाड़ी लेकर मौके से भागा

जालंंधर :   

जालंधर देहात पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सीआईए स्टाफ की टीम ने 260 ग्राम हेरोइन और एक अवैध हथियार बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना करतारपुर में NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अदालत से दोनों आरोपियों का 12 दिन का पुलिस रिमांड मिला है, जिसके तहत उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार  आरोपियों  में हरिंदर सिंह उर्फ गामा, पूर्व सैनिक और ट्रक चालक, बटाला के रूप में हुई है। वही दूसरे की पहचान गुरदीप सिंह, स्टील वेल्डिंग की दुकान के  मालिक के रूप में हुई है। इसके साथ ही पुलिस को 60 ग्राम हेरोइन, 100 ग्राम हेरोइन घास में फेंके गए लिफाफे से बरामद और एक .32 बोर की रिवॉल्वर और 11 कारतूस बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। 

दोनों आए पुलिस की गिरफ्त में

सीआईए स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्प बाली के नेतृत्व में विशेष चैकिंग के दौरान थाना करतारपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति ने घबराकर पास की घास में कुछ फेंककर भागने लगा, जबकि दूसरा व्यक्ति गाड़ी लेकर मौके से निकलने की कोशिश करने लगा। हालांकि पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Related to this topic: