Major accident in Bilaspur

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा, पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर लाैट रही बस खाई में गिरी, 32 यात्री घायल

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 11 2025 05:51:21 PM

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर लाैट रही बस खाई में गिरी 32 यात्री घायल

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा, पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर लाैट रही बस खाई में गिरी, 32 यात्री घायल

बस में सवार श्रद्धालु पंजाब में गुरु पूर्णिमा पर सत्संग से घर लौट रहे थे

स्थानीय लोगों की मदद से फंसे घायलों को बस से बाहर निकाला गया 

तुरंत एम्स अस्पताल और बिलासपुर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया

मामले की जांच शुरू की और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने बिलासपुर पहुंचकर घायलों का हाल जाना 

प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया

बिलासपुर : 

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में 32 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एम्स अस्पताल और बिलासपुर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बस में सवार श्रद्धालु पंजाब में गुरु पूर्णिमा पर सत्संग से घर लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में  नम्होल के पास यह हादसा हो गया। 

बस के पलटते ही चीख-पुकार मची

बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

सीएम सुक्खू एम्स बिलासपुर पहुंचे

घायलों में ज्यादातर सोलन क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर पहुंचकर घायलों का हाल जाना और प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Related to this topic: