Terror of thieves in Dakoha,

जालंधर के दकोहा में चोरों का आतंक, एक ही रात में तीन दुकानों में सेंधमारी, लाखों का माल उड़ाया, घटना CCTV में कैद

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 11 2025 02:21:19 PM

जालंधर के दकोहा में चोरों का आतंक, एक ही रात में तीन दुकानों में सेंधमारी,

जालंधर के दकोहा में चोरों का आतंक एक ही रात में तीन दुकानों में सेंधमारी लाखों का माल उड़ाया घटना cctv में कैद

जालंधर के दकोहा में चोरों का आतंक, एक ही रात में तीन दुकानों में सेंधमारी, लाखों का माल उड़ाया, घटना CCTV में कैद

पीड़ित दुकानदारों में चड्ढा मैडीकल स्टोर, कृष्णा सुपर मार्कीट, और सांवरिया कॉस्मेटिक शॉप हैं शामिल

सूचना मिलते ही थाना रामामंडी के ए.एस.आई. भजन लाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया

सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो ताले टूटे मिले और अंदर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था

दकोहा में स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने पुलिस से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए 

जालंधर/दकोहा : 

स्थानीय क्षेत्र दकोहा में बीती रात तीन दुकानों को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों का माल उड़ा लिया। पीड़ित दुकानदारों में चड्ढा मैडीकल स्टोर, कृष्णा सुपर मार्कीट, और सांवरिया कॉस्मेटिक शॉप शामिल हैं। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत और नाराजगी का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी के ए.एस.आई. भजन लाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने पुलिस से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

क्या है पूरा मामला

दुकानदारों के अनुसार, चोर रात के अंधेरे में ताले तोड़कर दुकान में घुसे और नकदी व कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे, तो ताले टूटे मिले और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। दुकानों से चोर हजारों रूपए की नकदी तथा अन्य कीमती सामान ले गए हैं। उन्हें इस सबंधी सुबह पता चला। सी.सी.टी. वी. कैमरे में कैद हुए चोरों की गिणती 3 दिखाई दे रही है। 

पुलिस गश्त बढ़ाएं

पीड़ित दुकानदारों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। 
दुकानदारों ने बताया कि लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के कारण लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। जालंधर की पुलिस कमिश्रर से मांग की है कि इलाके में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।

Related to this topic: