Babbar Khalsa

बब्बर खालसा की आतंकी साजिश नाकाम, पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गुरदासपुर से 2 AK-47 समेत कारतूस ग्रेनेड मिले

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 09 2025 03:24:39 PM

बब्बर खालसा की आतंकी साजिश नाकाम, पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

बब्बर खालसा की आतंकी साजिश नाकाम पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गुरदासपुर से 2 ak-47 समेत कारतूस ग्रेनेड मिले

बब्बर खालसा की आतंकी साजिश नाकाम, पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गुरदासपुर से 2 AK-47 समेत कारतूस ग्रेनेड मिले

एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की बड़ी कार्रवाई, हथियारों का जखीरा बरामद

दो एके-47 राइफल, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो P-86 हैंड ग्रेनेड शामिल

यह हथियार पाक एजेंसियों द्वारा पंजाब में अशांति फैलाने के इरादे से भेजे गए थे

पंजाब डेस्‍क : 

पंजाब में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। खुफिया जानकारी के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI समर्थित आतंकी हरविंदर उर्फ रिंदा की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। गुरदासपुर में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए है।

राइफल समेत कारतूस बरामद 

बता दें कि यह हथियार पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथियों तक पहुंचाए जाने थे, हालांकि पुलिस ने इसे पहले ही नाकाम कर दिया। बरामद सामान में दो एके-47 राइफल, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो P-86 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। पुलिस की यह कार्रवाई एक बड़े हमले को टालने में सफल रही है।

पुलिस ने दर्ज किया ये मामला 

जांच के अनुसार यह हथियार पाकिस्तान की एजेंसियों और रिंदा की तरफ से पंजाब में अशांति फैलाने के इरादे से भेजे गए थे। फिलहाल AGTF की टीम ने आईएसआई की साजिश नाकाम की और विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जंगलों से बरामद सारा सामान

यह सामान पुलिस को गुरदासपुर के जंगलों से बरामद हुआ है । फिलहाल आगे की जांच जारी है और जल्द ही उन लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी, जो पंजाब में रिंदा के साथ मिलकर इस खेप के जरिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

Related to this topic: