Sidhu Moosewala murder case

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी एक बार फिर से फरार, पत्नी की सर्जरी का हवाला देते हुए ली थी जमानत

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 12 2025 05:59:12 PM

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी एक बार फिर से फरार पत्नी की सर्जरी का हवाला देते हुए ली थी जमानत

संशोधित खबर है...

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी एक बार फिर से फरार, पत्नी की सर्जरी का हवाला देते हुए ली थी जमानत

शाहबाज अंसारी का ठिकाना अज्ञात, अब गाजियाबाद के उस पते पर नहीं रह रहा जो उसने अदालत को दिया था

उसने कई बार ज़मानत याचिकाए दायर कीं, लेकिन एनआईए की दलीलों के कारण उन्हें खारिज कर दिया गया

पुलिस और एनआईए उसकी गिरफ़्तारी के लिए प्रयास कर रही और गैर-ज़मानती वारंट जारी करने की प्रक्रिया

पंजाब डेस्‍क : 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी शाहबाज अंसारी एक बार फिर से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार शाहबाज अंसारी ने मूसेवाला हत्याकांड हथियार सप्लाई किया था । उसे दिसंबर 2022 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था। फरवरी 2023 में उसने अपनी पत्नी की गर्भावस्था का हवाला देते हुए अदालत से ज़मानत मांगी थी और उसे 5 दिनों की अंतरिम ज़मानत मिली थी, लेकिन वह शर्तों का उल्लंघन करते हुए अदालत में पेश नहीं हुआ था।  

सर्जरी का हवाला देकर मांगी जमानत 

जिसके बाद उसने कई बार ज़मानत याचिकाए दायर कीं, लेकिन एनआईए की दलीलों के कारण उन्हें खारिज कर दिया गया। एनआईए के अनुसार, अंसारी का ठिकाना अज्ञात है। एनआईए ने अदालत को बताया कि वह अब गाजियाबाद के उस पते पर नहीं रह रहा है जो उसने अदालत को दिया था।

पुलिस और एनआईए जांच में जुटी 

एनआईए ने 8 जुलाई को अदालत में अर्ज़ी देकर अंसारी की ज़मानत रद्द करवा ली थी, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुए। वकील ने भी कहा कि अंसारी के  बारे में जानकारी नहीं है। पुलिस और एनआईए उसकी गिरफ़्तारी के लिए प्रयास कर रही हैं और उनके ख़िलाफ़ गैर-ज़मानती वारंट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बिश्नोई गिरोह को हथियार सप्लाई

एनआईए की रिपोर्ट के अनुसार, जब अंसारी को गिरफ्तार किया गया था, तब उसके पास से कई हथियार बरामद हुए थे। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को हथियार सप्लाई करता था और लाखों रुपये कमाता था। पिछले महीने, उसने पत्नी की सर्जरी का हवाला देकर अंतरिम ज़मानत मांगी। इस बार वह बाहर आते ही भाग गया।

Related to this topic: