Suspicious state

संदिग्ध अवस्था में पंजाब पुलिस का मुलाजिम लापता, गाड़ी से मिले खून के निशान, मोहाली में ड्यूटी करके लौट रहा था घर

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 09 2025 07:55:49 PM

संदिग्ध अवस्था में पंजाब पुलिस का मुलाजिम लापता

संदिग्ध अवस्था में पंजाब पुलिस का मुलाजिम लापता गाड़ी से मिले खून के निशान मोहाली में ड्यूटी करके लौट रहा था घर

संदिग्ध अवस्था में पंजाब पुलिस का मुलाजिम लापता, गाड़ी से मिले खून के निशान, मोहाली में ड्यूटी करके लौट रहा था घर

अपने घर पटियाला जा रहा था पर वह घर नहीं पहुंचा, रास्ते में उसकी कार मिली

घटना के बाद परिवार बहुत ज्यादा परेशान है और उन्हें अनहोनी का डर सता रहा

अभी तक पुलिस को सतिंदर का कोई सुराग नहीं मिल पाया, फोन भी स्विच ऑफ 

पंजाब डेस्‍क : 

पंजाब पुलिस का मुलाजिम सतिंदर सिंह संदिग्ध हालत में गुम हो गया है। इस जानकारी सामने आने के बाद से ही पुलिस डिपार्टमेंट में सभी हैरान हो गए हैं क्योंकि सतिंदर मंगलवार रात को ही मोहाली में ड्यूटी खत्म करके अपने घर पटियाला जा रहा था पर वह घर नहीं पहुंचा, रास्ते में उसकी कार मिली है। इस घटना के बाद से परिवार बहुत ज्यादा परेशान है और उन्हें अनहोनी का डर सता रहा है।

कार पर मिले खून के दाग

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सतिंदर की कार भानरा गांव के पास मिली। कार की चैकिंग की गई तो उस पर खून के निशान भी लगे हुए हैं। हालांकि अभी तक पुलिस को सतिंदर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। मंगलवार रात को पत्नी के साथ उसकी बातचीत हुई थी 

मोहाली से लौट रहा था

परिवार वालों ने बताया कि सतिंदर की ड्यूटी मोहाली में लगी हुई है और वह हफ्ते में एक-दो बार घर आता रहता था। और उसने कहा था कि वह घर आ रहा है पर काफी समय बीत जाने के बाद भी वह जब घर नहीं पहुंचा तो उसे फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था।

Related to this topic: