पंजाबी एक्ट्रेस के पिता की हालत नाजुक,

पंजाबी एक्ट्रेस के पिता की हालत नाजुक, कहा - यह परिवार के लिए मुश्किल समय, बदमाशों ने क्लिनिक में घुसकर की थी फायरिंग

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 05 2025 03:24:10 PM

पंजाबी एक्ट्रेस के पिता की हालत नाजुक, कहा - यह परिवार के लिए मुश्किल समय, बदमाशों ने क्लिनिक में घुसकर की थी फायरिंग

पंजाबी एक्ट्रेस के पिता की हालत नाजुक कहा - यह परिवार के लिए मुश्किल समय बदमाशों ने क्लिनिक में घुसकर की थी फायरिंग

पंजाबी एक्ट्रेस के पिता की हालत नाजुक, कहा - यह परिवार के लिए मुश्किल समय, बदमाशों ने क्लिनिक में घुसकर की थी फायरिंग

गहरे सदमे में हैं पंजाबी एक्ट्रैस तानिया, परिवार ने जताई चिंता, पुलिस कर रही जांच

मीडिया से किया निवेदन, हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें थोड़ा समय ओर दें

अटकलें न लगाएं और अफवाहें न फैलाएं, आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा तानिया एक बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं। बता दें कि शुक्रवार दोपहर यानी 4 जुलाई को उनके पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज पर पंजाब के मोगा जिले के कोट इसे खां में उनके क्लिनिक हरबंस नर्सिंग होम में सरेआम गोलीबारी की गई। इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और वे इस समय निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस घटना के बाद से तानिया गहरे सदमे में हैं और उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा कि यह हमारे परिवार के लिए मुश्किल समय है। हमें थोड़ा समय दें।

परिवार के लिए मुश्किल समय

इस बात की जानकारी एक्ट्रेस तानिया (Tania) के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई है। एक्ट्रेस तानिया ने पोस्ट शेयर की और लिखा कि तानिया और उनके परिवार के लिए यह एक अत्यंत कठिन और भावनात्मक समय है। हम मीडिया और सभी से निवेदन करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें थोड़ा समय दें। कृपया स्थिति पर अटकलें न लगाएं और अफवाहें न फैलाएं। आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद। 

जानी-मानी अदाकारा तानिया

तानिया पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने ‘सूफना’, ‘बाजरे दा सिट्टा’, ‘रब्ब दा रेडियो 2’, ‘गुड्डियां पटोले’ और ‘ओए मखना’ जैसी हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। हालांकि, वह मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं, लेकिन उनका जन्म 6 मई 1993 को जमशेदपुर, झारखंड में हुआ था। ‘सूफना’ से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

मरीज बनकर आए थे हमलावर

बता दें कि मोगा के इस्से खां में शुक्रवार 4 जुलाई को 2 हमलावर तानिया के पिता डॉक्टर अनिलजीत कंबोज के पास मरीज बनकर ईलाज करवाने के लिए क्लीनिक आए थे। डॉक्टर क्लीनिक में मरीज का ईलाज कर रहे थे, जैसे ही उन्होंने मरीज को इंजेक्शन लगाया तो इसी दौरान हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। गोलियां लगने के साथ ही वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।

फोरेंसिक टीम और CCTV जांच

हमलावरों ने जब गोलियां चलाई तो उस समय तानिया का भाई भी क्लीनिक में ही था। उसने ड्राइवर की मदद से अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया, “हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। यह कोई आकस्मिक वारदात नहीं थी, बल्कि एक सुनियोजित हमला था।” पुलिस ने खुलासा किया कि डॉ. कंबोज को पिछले कुछ समय से धमकियां मिल रही थीं, लेकिन उन्होंने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी।

गैंगस्टरों से मिली थी धमकियां

अनिलजीत तानिया के सौतेले पिता हैं। उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं और एक करोड़ रुपए मांगे जा रहे थे। बताया जा रहा है कि आतंकी लखबीर लांडा के गुर्गे फिरौती मांगने को लेकर परेशान कर रहे थे। हमले के बाद पुलिस ने तुरंत क्लिनिक और आसपास के इलाके को सील कर दिया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस जबरन वसूली या निजी दुश्मनी जैसे एंगल से जांच कर रही है।

------------

तानिया की भावुक पोस्ट “कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें”

फिल्मी पर्दे पर सादगी और गहराई से भरी अदाकारी के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री तानिया ने इस घटना के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा: “तानिया और उनके परिवार की ओर से, हम यह साझा करना चाहते हैं कि यह समय हमारे लिए अत्यंत कठिन और भावनात्मक है। हम मीडिया और आमजन से अनुरोध करते हैं कि कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें इस परिस्थिति से उबरने का समय दें। कृपया स्थिति को लेकर अफवाहें न फैलाएं। आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद।”

Related to this topic: