Jalandhar ED

जालंधर ED की पंजाब के अमृतसर, संगरूर और पटियाला तथा हरियाणा के अंबाला और करनाल सहित 11 ठिकानों पर छापेमारी

Written by:

Admin

Last Updated: July 09 2025 03:52:12 PM

जालंधर ED की पंजाब के अमृतसर

जालंधर ed की पंजाब के अमृतसर संगरूर और पटियाला तथा हरियाणा के अंबाला और करनाल सहित 11 ठिकानों पर छापेमारी

जालंधर ED की पंजाब के अमृतसर, संगरूर और पटियाला तथा हरियाणा के अंबाला और करनाल सहित 11 ठिकानों पर छापेमारी

‘डंकी रूट’ के जरिए अमेरिका समेत अन्य देशों में अवैध रूप से भेजने वालों के खिलाफ हुई 

कार्रवाई उन 17 FIR पर हुई, जिनमें डंकी रूट के जरिए विदेश भेजे लोगों की शिकायतें दर्ज थीं

ED की टीम मनी लॉन्ड्रिंग तहत जांच की शुरू और अब तक कई संदिग्ध एजेंटों की पहचान 

पंजाब डेस्‍क। 

पंजाब से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के कई जिलों समेत हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। जालंधर ED ने पंजाब के अमृतसर, संगरूर और पटियाला तथा हरियाणा के अंबाला और करनाल सहित कुल 11 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। बता दे कि ये कार्रवाई ‘डंकी रूट’ के जरिए अमेरिका समेत अन्य देशों में अवैध रूप से भेजने वालों के खिलाफ हुई है।

विदेश भेजे लोगों की शिकायतें थी

यह कार्रवाई उन 17 FIR के आधार पर हुई है, जिनमें डंकी रूट के जरिए विदेश भेजे गए लोगों की शिकायतें दर्ज थीं। बता दे कि बीते दिनों अमेरिका से भारी संख्या में अवैध प्रवासियों को भारत डिपोर्ट किया था जिसके बाद पंजाब समेत कई राज्यों में इस रैकेट का खुलासा हुआ था।

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच शुरू

डिपोर्ट किए गए लोगों ने बताया कि उन्होंने भारी रकम चुकाकर एजेंटों के जरिए यह जोखिम भरी यात्रा की थी। उनके बयानों के आधार पर कई दलालों और एजेंटों की पहचान हुई। ED की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच शुरू की है और अब तक कई संदिग्ध एजेंटों की पहचान हो चुकी है।

Related to this topic: