अमेरिका को सबसे बड़ा ख़तरा मानते हैं कैनेडियंस
कैनेडा में रहने वाले ख़ालिस्तनियों और उनके समर्थक पाकिस्तानियों की तमाम कोशिशों के बावजूद आम कैनेडियन नागरिक भारत को ना तो आतंक वादी मानते हैं ना ही कोई खतरा. लेकिन हाल ही संपान हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार आम कैनेडियंस अपने पड़ोसी अमेरिका को सबसे बड़ा खतरा मानते हैं. उल्लेखनिय है कि अमेरिका को सबसे बड़े ख़तरे के रूप में देखने वालों की संख्या वर्ष २०१९ के बाद से तीन गुना बढ़ गई है.
प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण से यह भी पता चलता है की ५५% कैनेडियन अभी भी अमेरिका को कैनेडा का सबसे बड़ा सहयोगी राष्ट्र मानते हैं. प्यू रीसर्च सेंटर ने विश्व के अन्य २५ देशों में भी इस तरह का सर्वे किया है जहां अमेरिका को (critical ally) यानी एक संकटमय सहयोगी मानते हैं. इन २५ देशों में से ८ देश ऐसे हैं जो अमेरिका को सबसे बड़े ख़तरे के रूप में देखते हैं.
अधिकांश यूरोपीय देशों लोग रूस को तो एशिया-पेसिफ़िक क्षेत्र के के देश चीन को अपने लिए सबसे बड़ा खतरा मानते हैं. प्यू एजेन्सी ने अमेरिका से बाहर रहने वाले २८ हज़ार २८२ लोगों के बीच अपना यह सर्वेविगत ८ जनवरी से लेकर २६ अप्रैल के दौरान फ़ोन, लाइन और प्रत्यक्ष रूप से मिलकर किया.
सर्वे के अनुसार अमेरिका को सबसे बड़ा खतरा मानने वालों में इज़्राएली नागरिक सबसे कम यानी मात्रा १% हैं जबकि ९५% इसराइली अमेरिका को अपना दोस्त मानते हैं जबकि अमेरक को सबसे बड़ा खरा मानने वालों में सबसे ऊपर मैक्सिको है जहां ६८% लोग अमेरिका को अपने लिए सबसे बड़ा ख़तरे के रूप में देखते हैं वहीं के मात्रा ३५% लोग अमेरिका को (critical ally) यानी एक संकटमय सहयोगी मानते हैं.
इस क्रम मेभरत के लग़भग २% लोग खतरा मानते हैं जब्की ५% भारतीय लोग अमेरका को भारत का साबदे बड़े सहयोगियों के रूप में देखते हैं. वहीं कैनेडा ५९% लोग कैनेडा के लिए सबसे बड़ा खतरा मानते हैं जब्की ५५% कैनेडियन बही भी अमेरिका को अपने लिए सबसे बड़ा खतरा मामते हैं.
इस सर्वेक्षण में प्यू एजेन्सी ने सर्वे में शामिल लोगों से निम्न लिखित आधारों पर सवाल पूछे थे जो निम्नलिखित हैं.
अमेरिका के बारे में विचार; रूस को एक खरे के रूप में देखना;चीन को ख़तरे के रूप में देखना; अन्य टॉप ख़तरे. सर्वेक्षण कर्ताओं ने निम्न लिखित सवाल पूछे थे…
1. उनके अनुसार उनके देश का सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी कौन है?
2. लोगों को अपने देश के लिए सबसे बड़ा ख़तरा कौन सा देश लगता है?
परिशिष्ट A: वैश्विक दृष्टिकोण सर्वेक्षण और फ़ील्डवर्क की समयरेखा
परिशिष्ट B: यूरोप के राजनीतिक दलों का वर्गीकरण