In Hoshiarpur

होशियारपुर में घर में घुस आया तेंदुआ, पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा, पूरे इलाके में दहशत का माहौल

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 09 2025 07:59:48 PM

होशियारपुर में घर में घुस आया तेंदुआ

होशियारपुर में घर में घुस आया तेंदुआ पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा पूरे इलाके में दहशत का माहौल

होशियारपुर में घर में घुस आया तेंदुआ, पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा, पूरे इलाके में दहशत का माहौल

लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दी, टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए एक-दो जगहों पर पिंजरे भी लगाए थे

तेंदुए की आवाज़ सुनी तो तुरंत बाहर आकर दरवाज़ा बंद कर लिया, इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मुश्किल से तेंदुए को पकड़ा

होशियारपुर : 

पंजाब के होशियारपुर में डरोह गाँव में एक तेंदुआ घर में घुस गया। इस दौरान इलाके के निवासियों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए एक-दो जगहों पर पिंजरे भी लगाए थे। तेंदुए को पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।

शिकार करने आया था तेंदुआ

जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि उसके घर में एक गाय बंधी हुई थी। जब वह जानवर को चारा डालने गया तो उसने देखा कि उसके पीछे भूसा हिल रहा है। इसके बाद जब उसने तेंदुए की आवाज़ सुनी तो वह तुरंत बाहर आया और दरवाज़ा बंद कर लिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई। 

कई दिनों से मिल रही थीं शिकायतें

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें पिछले एक-दो दिन से लगातार इसकी सूचना मिल रही थी कि इलाके में तेंदुआ घूम रहा है। लेकिन वह पकड़ा नहीं जा रहा था। देर रात डरोह गांव के लोगों का फोन आया कि उनके घर में तेंदुआ घुस आया है। तब उनकी टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से तेंदुए को पकड़ा।