Chandigarh Airport

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, प्लेन में बैठे 227 पैसेंजर्स में मच गया हड़कंप

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 08 2025 02:26:44 PM

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी प्लेन में बैठे 227 पैसेंजर्स में मच गया हड़कंप

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, प्लेन में बैठे 227 पैसेंजर्स में मच गया हड़कंप

धमकी मिलने के बाद से ही फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स में मची अफरा-तफरी

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैसेंजर्स को तुरंत प्लेन से उतार दिया गया

सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट की जांच की लेकिन उसमें कुछ भी नहीं मिला

जब सफाई की जा रही थी तो शौचालय में अंग्रेजी में लिखी पर्ची मिली

चंडीगढ़ : 

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद से ही फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैसेंजर्स को तुरंत प्लेन से उतार दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट की जांच की लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला।

टॉयलेट सीट में मिली थी स्लिप

बताया जा रहा है कि प्लेन की टॉयलेट सीट में धमकी भरी स्लिप मिली थी। प्लेन के क्रू मेंबर्स ने धमकी के बाद 227 पैसेंजर्स को उतारा गया। एयरपोर्ट पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह मामला 5 जुलाई का है। 

हैदराबाद से आई थी फ्लाइट

इंडिगो की फ्लाइट हैदराबाद से चंडीगढ़ आई थी। सुबह 11:58 पर मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। सभी सवारियों को उतार दिया गया था। जब जहाज की सफाई की जा रही थी, तो शौचालय में एक पर्ची मिली। इस पर लिखा गया था कि फ्लाइट के अंदर बम है। यह अंग्रेजी भाषा में लिखा था।

Related to this topic: