Jalandhar

जालंधर में सतलुज दरिया किनारे  NDRF, SDRF की टीमें पहुंची, बाढ़ से निपटने के लिए किया सुरक्षा अभ्यास

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 09 2025 02:56:15 PM

जालंधर में सतलुज दरिया किनारे  NDRF, SDRF की टीमें पहुंची

जालंधर में सतलुज दरिया किनारे  ndrf sdrf की टीमें पहुंची बाढ़ से निपटने के लिए किया सुरक्षा अभ्यास

जालंधर में सतलुज दरिया किनारे  NDRF, SDRF की टीमें पहुंची, बाढ़ से निपटने के लिए किया सुरक्षा अभ्यास

एसडीएम लाल विश्वास बैंस सहित सेना एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी रहे

अधिकारियों द्वारा बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रोटेक्शन एक्टिविटी की गई

बाढ़ की स्थिति के दौरान लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है : जिला प्रशासन

पंजाब डेस्क : 

सतलुज दरिया के किनारे गांव तलवंडी कलां, (फिल्लौर-लुधियाना रोड) फिल्लौर में डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में बाढ़ सुरक्षा अभ्यास करवाया गया। इसमें सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पंजाब पुलिस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर एसडीएम लाल विश्वास बैंस सहित सेना एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी रहे। जहां बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए टीम के सदस्‍यों ने मौकेे का जायजा लिया। 

बाढ़ से निपटने के लिए प्रोटेक्शन एक्टिविटी 

वहीं अधिकारी ने बताया कि डीसी की अगुवाई में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पंजाब पुलिस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड व अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रोटेक्शन एक्टिविटी की गई है। जहां सभी विभागों की टीमों ने बखूबी तरीके अभ्यास किया और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए लोगों को अवगत करवाया। 

बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल 

जहाज के जरिए भी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास किए गए ताकि बाढ़ की स्थिति आने पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। वहीं अधिकारियों ने गांव वासियों को पानी का स्तर बढ़ने को लेकर अवगत करवाया। उन्होेंने कहा कि बाढ़ की स्थिति के दौरान लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सभी टीमों के अधिकारी मौके पर मौजूद है।

Related to this topic: