पंजाब में दिन चढ़ते ही Police थाने के बाहर बड़ी वारदात, रिटायर्ड DSP ने कर दी हद पार, पत्नी-बेटे को मारी गोली
अमृतसर पुलिस स्टेशन के बाहर फायरिंग, परिवार पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, बेटे की मौत और पत्नी व बहू घायल
इस पूर्व अधिकारी ने दो शादियां की थीं और पहली पत्नी के साथ संपत्ति को लेकर विवाद था : सहायक पुलिस आयुक्त
अमृतसर :
पंजाब के अमृतसर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सदर पुलिस स्टेशन के बाहर अचानक गोलियों की आवाज़ से हड़कंप मच गया। सीआरपीएफ के एक जवान ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी और बेटे को गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुई पत्नी और बेटे को निकटवर्ती गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया, जहां गोली लगने से आरोपी के 40 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त ऋषभ भोला ने बताया कि पूर्व अधिकारी ने दो शादियां की थीं और उसका अपनी पहली पत्नी के साथ संपत्ति को लेकर विवाद था।
वारदात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल
बताया जा रहा है कि रिटायर्ड अफसर घरेलू विवाद के चलते पत्नी और बेटे के साथ थाना पहुंचा था, जहां दोनों पक्षों को बातचीत के लिए अंदर जाना था। बाहर तीनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद DSP ने गुस्से में आकर पिस्तौल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
गोली मारने की वजह का अभी पता नहीं
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक गोली मारने की वजह का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है । सेवा मुक्त डीएसपी की पहचान तरसेम सिंह के रूप में हुई है, जो कि सीआरपीएफ का पूर्व अधिकारी बताया जा रहा है। घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई। जानकारी के अनुसार तरसेम सिंह ने अपनी रिवाल्वर से करीब 4 राउंड फायर किए।