पूर्व सांसद सुशील रिंकू की मेहनत रंग लाई, PAP चौक पर बनेगा ROB, जालंधर को मिली बड़ी सौगात
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी
जालंधर समेत आसपास के इलाकों के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी
अमृतसर जाने वाले लोगों को रामामंडी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा
जालंधर :
पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू की एक और मेहनत रंग लाई है। सुशील रिंकू की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जालंधर में पीएपी चौक के पास आरओबी निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके लिए सुशील रिंकू ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा था। इस आरओबी के बनने से जालंधर समेत आसपास के कई इलाकों के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
आरओबी के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की हरी झंडी
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि पीएपी चौक में लंबित प्रस्तावित आरओबी के निर्माण के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इस आरओबी के बनने से जालंधर समेत आसपास के कई इलाकों के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबंधित महकमे के अफसरों को निर्देशित किया है।
अब लोगों को रामामंडी का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
रिंकू ने बताया कि इस आरओबी के लिए उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर मांग रखी थी। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि पीएपी चौक पर आरओबी बनने से जालंधर से अमृतसर जाने वाले लोगों को रामामंडी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
अमृतसर जाने के लिए लोगों को रामामंडी से जाना पड़ता
बता दे कि अभी जालंधर से अमृतसर को जाने के लिए पीएपी की बजाए लोगों को रामामंडी जाना पड़ता है, फिर वहां से नेशनल हाईवे पर चढ़ना पड़ता है। इससे लंबी दूरी के साथ ईंधन और समय का नुकसान होता है। पीएपी के पास आरओबी के बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।