Shopkeepers protest against

फगवाड़ा गेट मार्केट में छापेमारी के विरोध में दुकानदारों द्वारा रोष मार्च निकाला, गरमाया माहौल, शहर बंद करवाने की दी चेता

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 11 2025 03:42:23 PM

जी.एस.टी. द्वारा दुकानों पर दी जाने वाली दबिश को गलत करार दिया गया

फगवाड़ा गेट मार्केट में छापेमारी के विरोध में दुकानदारों द्वारा रोष मार्च निकाला गरमाया माहौल शहर बंद करवाने की दी चेता

फगवाड़ा गेट मार्केट में छापेमारी के विरोध में दुकानदारों द्वारा रोष मार्च निकाला, गरमाया माहौल, शहर बंद करवाने की दी चेतावनी

जी.एस.टी. द्वारा दुकानों पर दी जाने वाली दबिश को गलत करार दिया गया

इंस्पैक्टर राज खत्म करने का वायदा किया, लेकिन सरकार विफल साबित

अगले 2 दिन सरकार को दिए जाएंगे और संपर्क करने की कोशिश की जाएगी

सरकार को अपने वायदे पूरे करने चाहिए और व्यापारियों को राहत देनी चाहिए

रिकार्ड जी.एस.टी. एकत्रित होने के बाद व्यापारियों को तंग करना सरासर गलत

जालंधर : 

जी.एस.टी. द्वारा बाजारों में की जा रही छापेमारी के विरोध में दुकानदारों द्वारा रोष मार्च निकाला गया और दुकानों पर दी जाने वाली दबिश को गलत करार दिया गया। फगवाड़ा गेट इलैक्ट्रानिक मार्कीट के प्रैजीडैंट बलजीत सिंह आहलूवालिया की अध्यक्षता में दुकानदारों ने शेरे पंजाब मार्कीट से रोष मार्च शुरू किया जोकि फगवाड़ा गेट के विभिन्न स्थानों से निकला। आहलुवालिया व अन्य दुकानदारों ने कहा कि सरकार ने इंस्पैक्टर राज खत्म करने का वायदा किया था, लेकिन सरकार इसमें विफल साबित हुई है। इस दौरान हरप्रीत लवली, आकाश रॉकी, जसपाल फ्लोरा, योगेश कुमार, बलबीर सिंह, लक्की छाबड़ा, भुपिंदर लक्की, विशाल कुमार, संदीप धीमान, रंजन गोसाई, सरबजीत मक्कड़, गुरचरण सिंह जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। 

दुकानदारों को परेशान करना गलत है, जिसे बर्दाश्त नहीं करेंगे

छापेमारी करना और दुकानदारों को परेशान करना गलत है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आहलुवालिया ने कहा कि छापेमारी में व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो चुके है और इसकी शुरूआत फगवाड़ा गेट से हो चुकी है। इसी क्रम में अगले 2 दिन सरकार को दिए जाएंगे और संपर्क करने की कोशिश की जाएगी। चेतावनी देते कहा कि यदि सरकार छापेमारी बंद नहीं करवाती तो शहर को बंद करवाया जाएगा, इसके लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार होंगी।

रिकार्ड जी.एस.टी. के बावजूद हो रही कार्रवाई गलत: रविंदर धीर

ट्रेडर्ज फोरम के संस्थापक सदस्य कारोबारी नेता रविंदर धीर ने कहा कि रिकार्ड जी.एस.टी. एकत्रित होने के बावजूद कारोबारीयो को व्यापारियों को तंग करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई को तुरंत प्रभाव से बंद नहीं किया गया तो इसके विरोध में विशाल रोष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने वायदे पूरे करने चाहिए और व्यापारियों को राहत देनी चाहिए। इस मौके पर अरुण बजाज, अश्वनी छाबड़ा, अक्षय कुमार, अमरदीप सिंह उपस्थित रहे।

Related to this topic: