बिहार

बिहार-झारखंड में 'डायन बिसाही' का डंक! पड़ोसी राज्य में हर तीसरे दिन एक हत्या, 20 साल के आंकड़े चौंकाने वाले

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 07 2025 07:27:21 PM

बिहार के पूर्णिया में डायन-बिसाही के आरोप में एक परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाया गया. झारखंड में हर तीसरे दिन ऐसी हत्याएं होती हैं. खासकर आदिवासी समाज के लोगों को ऐसी घटना का सामना करना पड़ता है.

बिहार-झारखंड में डायन बिसाही का डंक पड़ोसी राज्य में हर तीसरे दिन एक हत्या 20 साल के आंकड़े चौंकाने वाले

पटना/रांची. बिहार और झारखंड के आदिवासी इलाकों में डायन-बिसाही के नाम पर हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले का है, जहां सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड-10 में एक ही परिवार के पांच लोगों को डायन का आरोप लगाकर जिंदा जला दिया गया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. एकमात्र बचे बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई. यह घटना बिहार और झारखंड में अंधविश्वास से प्रेरित हिंसा की गंभीर समस्या को फिर से उजागर करती है.

पूर्णिया हत्याकांड: अंधविश्वास की क्रूरता

पूर्णिया की इस भयावह घटना में ग्रामीणों ने एक परिवार पर डायन-बिसाही का आरोप लगाकर उनके घर पर हमला किया. पांच लोगों को जिंदा जलाने की इस वारदात ने स्थानीय समुदाय में दहशत फैला दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह हत्या पारिवारिक विवाद और अंधविश्वास से प्रेरित थी. यह पहली बार नहीं है जब बिहार में डायन के नाम पर हत्या हुई हो. इस साल मार्च में जमुई में एक बुजुर्ग दंपती को डायन बताकर पीट-पीटकर मार डाला गया था.

thik

झारखंड में हर तीसरे दिन एक हत्या

झारखंड में डायन-बिसाही के नाम पर हत्याएं और भी गंभीर समस्या है. सिविल सोसाइटी संगठनों के अनुसार, पिछले 20 वर्षों में झारखंड में 1,800 से अधिक लोग इस कुप्रथा का शिकार बने हैं, यानी औसतन हर तीसरे दिन एक हत्या. 2015-2020 के बीच 4,556 मामले दर्ज हुए, जिनमें 272 हत्याएं शामिल थीं, जिनमें 215 महिलाएं थीं। खूंटी, गुमला और पश्चिमी सिंहभूम जैसे आदिवासी बहुल इलाकों में यह समस्या सबसे ज्यादा है. 2024 में पश्चिमी सिंहभूम में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या और शवों को रेलवे पटरी पर फेंकने का मामला सामने आया था.

 

Related to this topic: