अमन अरोड़ा |

अमन अरोड़ा द्वारा लोंगोवाल में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) की नई इमारत लोक अर्पित |

Last Updated: July 04 2025 08:57:23 PM

अमन अरोड़ा द्वारा लोंगोवाल में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्या की नई इमारत लोक अर्पित |

New building of Government Senior Secondary School, Longowal dedicated by Aman Arora.

*Press Note-2*

अमन अरोड़ा द्वारा लोंगोवाल में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) की नई इमारत लोक अर्पित

₹6.10 करोड़ की लागत से तैयार इमारत रिकॉर्ड 2 वर्षों में हुई पूरी

"जहां नीयत और नीति साफ हो, वहां कोई काम नहीं रुकता" – कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा

कहा, शिक्षा, स्वास्थ्य और मजबूत बुनियादी ढांचा हमेशा प्राथमिकता में रहेगा

लोंगोवाल, 4 जुलाई (000): हलका सुनाम में शुरू किए गए विकास कार्यों को उस समय और बल मिला जब पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने कस्बा लोंगोवाल में शहीद श्री भगवान सिंह राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) की नव निर्मित इमारत का उद्घाटन किया। ₹6.10 करोड़ की लागत से बनी यह इमारत रिकॉर्ड 2 साल की अवधि में तैयार की गई है। उल्लेखनीय है कि यह स्कूल क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास को मज़बूती देने के लिए बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब नीयत और नीति साफ़ हो तो कोई भी काम अधूरा नहीं रहता। पिछली सरकारों की गलत नीयत और खराब नीतियों के कारण राज्य विकास की दौड़ में काफी पिछड़ गया था, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से समावेशी विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने स्कूल की जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन मंज़िला इमारत का कुल निर्मित क्षेत्रफल 33,590 वर्ग फीट है। इस स्कूल में निजी स्कूलों से भी बेहतर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है। इसमें प्रिंसिपल का कार्यालय, 14 कक्षा-कक्ष, रसोईघर, क्लेरिकल स्टाफ रूम, कंप्यूटर लैब, भूगोल लैब, 2 रोबोटिक्स लैब, आईटी लैब, ब्यूटी और हेल्थ लैब, इंग्लिश लिसनिंग लैब, साइंस लैब, मीटिंग हॉल, डाइनिंग रूम, स्टोर, वॉशरूम आदि की सुविधा दी गई है।

उन्होंने बताया कि पहले यह स्कूल कस्बे के तंग बाजार में चल रहा था, जिससे लड़कियों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती थीं। इस स्कूल के निर्माण की मांग 10 साल पहले रखी गई थी, जिसे अब मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि जो कार्य पिछले 75 वर्षों में नहीं हो सके, वे आज प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोंगोवाल शहीदों की धरती है, जिसे कभी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि उनके पिता बाबू भगवान दास ने यह शिक्षा दी है कि राजनीति में चमड़ी नहीं, बल्कि काम प्यारा होना चाहिए। हलके के हर जरूरी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है और अगले एक साल में क्षेत्र का कोई भी काम अधूरा नहीं रहेगा।

विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित होना बहुत जरूरी होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस स्कूल से पढ़कर बच्चियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना और पंजाब का नाम रोशन करेंगी।

डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप ऋषि ने समारोह को संबोधित करते हुए जहां क्षेत्रवासियों को बधाई दी, वहीं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने कहा कि अच्छे बुनियादी ढांचे से बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है और उनकी बातचीत की शैली में बड़ा परिवर्तन आया है।

समारोह के दौरान गुरविंदर कौर बराड़, प्रधान, नगर परिषद लोंगोवाल, अवतार सिंह ईलवाल, चेयरमैन, नगर सुधार ट्रस्ट संगरूर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) तरविंदर कौर, अमृतपाल सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह, बलविंदर सिंह, बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी और छात्राएं उपस्थित रहीं।

Related to this topic: