Punjab Government

पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग नीति का विरोध करने जालंधर पहुंचे विजय सांपला, बोले- विनाश की तरफ यह पहला कदम

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 09 2025 03:45:34 PM

पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग नीति का विरोध करने जालंधर पहुंचे विजय सांपला

पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग नीति का विरोध करने जालंधर पहुंचे विजय सांपला बोले- विनाश की तरफ यह पहला कदम

पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग नीति का विरोध करने जालंधर पहुंचे विजय सांपला, बोले- विनाश की तरफ यह पहला कदम

सरकार का काम लोगों को हक दिलाना है, ना कि उनके हक छीनना, ऐसे में हमारी पार्टी किसान नेताओं के साथ खड़ी है

लैंड पुलिंग स्कीम से गरीबों व किसानों का सिर्फ हक छीना जाएगा, जरूारत पड़ी तो केंद्र के साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे

स्कीम लागू होने के बाद गरीब किसान न तो उक्त जमीन बेच सकेगा और ना ही लोन ले सकेगा, किसानों के हक कौन देगा

जालंधर :

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग नीति के खिलाफ भूमि अधिग्रहण का विरोध करने जालंधर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस स्कीम से गरीबों और किसानों का सिर्फ हक छीना जाएगा। सरकार का काम लोगों को हक दिलाना है, ना कि उनके हक छीनना। सांपला ने कहा कि पंजाब सरकार का ये कदम विनाश की ओर एक कदम है। अगर हमें जरूरत पड़ी तो हमारी केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस पर रणनीति बनाएंगे।  

स्कीम आने से गरीबों और किसानों का हक छीना जाएगा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला ने स्कीम की निंदा करते हुए कहा कि इसके आने के बाद गरीब किसान का क्या होगा। क्योंकि उक्त स्कीम लागू होने के बाद गरीब किसान न तो उक्त जमीन बेच सकेगा और ना ही लोन ले सकेगा। ऐसे में किसानों के हक कौन देगा। 

हमने किसानों को दोगुना पैसे देकर एयरपोर्ट बनवाया

जब सरकार ने आदमपुर में एयरपोर्ट बनवाया था, तब हमने 40 एकड़ जमीन ली थी। हमने किसानों से बातचीत कर उन्हें दोगुने पैसे दिए थे। जिसके बाद उक्त एयरपोर्ट बनाया गया और किसानों को फायदा दिया गया। जब समय आएगा तो तब उस रणनीति पर भी हम काम करेंगे और आम आदमी पार्टी की पोल खोलेंगे। 

कोई प्रगति का काम नहीं, बल्कि कॉलोनियां काटी जाएंगी

सांपला ने कहा कि पंजाब सरकार 40 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन अधिग्रहण करने जा रही है, जिसमें कोई प्रगति का काम नहीं, बल्कि कॉलोनियां काटी जाएंगी। जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में हमारी पार्टी किसान नेताओं के साथ खड़ी है।

Related to this topic: