Lawrence Gang

लॉरेंस गैंग के सदस्य को जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने किया हथियार समेत अरेस्ट, एफआईआर दर्ज, खुद DGP ने दी जानकारी

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 08 2025 02:48:33 PM

लॉरेंस गैंग के सदस्य को जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने किया हथियार समेत अरेस्ट

लॉरेंस गैंग के सदस्य को जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने किया हथियार समेत अरेस्ट एफआईआर दर्ज खुद dgp ने दी जानकारी

लॉरेंस गैंग के सदस्य को जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने किया हथियार समेत अरेस्ट, एफआईआर दर्ज, खुद DGP ने दी जानकारी

साथियों की पहचान के लिए मामले की जांच की जा रही

आरोपी यूएई में नमित शर्मा के निर्देश पर काम कर रहा था

तकनीकी इनपुट के आधार पर टीम ने टाला गंभीर खतरा

जालंधर : 

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट, जालंधर को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा रची गई एक बड़ी टारगेट किलिंग की साजिश को विफल करते हुए एक अहम ऑपरेटिव हिमांशु सूद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हिमांशु सूद के रूप में हुई, जो फगवाड़ा का निवासी है। खुद डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी साझा की है।

मामले की जांच की जा रही  

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 पिस्तौल (एक .30 बोर PX3 पिस्तौल 4 जिंदा कारतूस के साथ और एक .32 पिस्तौल 3 जिंदा कारतूस के साथ) PS SSOC अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी के अन्य साथियों की पहचान करने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

कारोबारी पर गोलियां चलाईं थी

शुरुआती जांच से पता चलता है कि गिरफ्तार आरोपी दुबई, यूएई में रहने वाले नमित शर्मा के निर्देश पर काम कर रहा था, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। हाल ही में हिमांशु सूद ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर नमित शर्मा के निर्देश पर हरिद्वार में एक होटल कारोबारी पर गोलियां चलाईं थी।

हत्या मॉड्यूल सफलतापूर्वक नष्ट

यह भी सामने आया है कि उसे मध्यप्रदेश और कपूरथला में अन्य 2 लक्ष्यों को खत्म करने का काम सौंपा गया। मानव खुफिया और तकनीकी इनपुट के आधार पर टीम ने सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरे को टालते हुए इस लक्षित हत्या मॉड्यूल को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

Related to this topic: