जालंधर के PIMS अस्पताल में फ्री मेडिकल कैंप, 12 जुलाई को स्किन मरीजों का होगा फ्री ईलाज
सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक स्किन डिपार्टमेंट में फ्री मेडिकल चैकअप
जरूरतमंदों को फ्री में दवाईयां भी दी जाएंगी जिससे उन्हें आर्थिक राहत मिल सके
शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जालंधर में पिम्स अस्पताल में 12 जुलाई को स्किन से संबंधित मरीजों का फ्री में ईलाज किया जाएगा। यह फ्री मेडिकल चैकअप सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक स्किन डिपार्टमेंट में अनुभवी डॉक्टरों की तरफ से किया जाएगा। वहीं इसके साथ ही जरूरतमंदों को फ्री में दवाईयां भी दी जाएंगी जिससे उन्हें उपचार में आर्थिक राहत मिल सके।
अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच और परामर्श
शिविर के दौरान स्किन से संबंधित समस्याओं की जांच और परामर्श अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों से लिया जा सकेगा। इस कैंप में जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाई जाएंगी, पिम्स अस्पताल प्रबंधन ने अधिक से अधिक लोगों से अपील की है कि वे इस फ्री स्किन चेकअप कैंप का लाभ उठाएं और समय पर पहुँचकर स्वास्थ्य संबंधी सलाह प्राप्त करें।