In Jalandhar

जालंधर में ESIC अस्पताल में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत की Raid, डॉक्टर समेत स्टाफ में मचा हड़कंप

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 09 2025 04:08:14 PM

जालंधर में ESIC अस्पताल में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत की Raid

जालंधर में esic अस्पताल में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत की raid डॉक्टर समेत स्टाफ में मचा हड़कंप

जालंधर में ESIC अस्पताल में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत की Raid, डॉक्टर समेत स्टाफ में मचा हड़कंप

मंत्री ने जहां डॉक्टरों से अस्पताल में आ रही कमियों को लेकर बात की वहीं उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों का हालचाल जाना

अस्पताल की सुचारू व्‍यवस्‍था के लिए जरूरी निर्देश जारी, 10 लाख की बीमा योजना का ऐलान पंजाब सरकार की बड़ी कामयाबी

पंजाब में अक्सर निजी अस्पताल में ईलाज के लिए काफी खर्च करना पड़ता है, कई बार गंभीर बीमारी को लेकर लोन लेना पड़ता है

जालंधर : 

जालंधर में Employees State Insurance Corporation अस्पताल में डॉक्टर समेत स्टाफ में उस समय हड़कंप मच गया जब कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत वहां अचानक रेड करने पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जहां डॉक्टरों से अस्पताल में आ रही कमियों को लेकर बात की वहीं उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों का हालचाल जाना। इस दौरान मोहिंदर भगत ने अस्पताल की सुचारू व्‍यवस्‍था के लिए जरूरी निर्देश जारी किए। 

सेहत के मामले में काफी गंभीर केजरीवाल

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आप पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल सेहत के मामले में काफी गंभीर है। सीएम मान ने बीते दिन ही पंजाब के लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए 10 लाख की बीमा योजना का ऐलान किया गया और यह पंजाब सरकार की बड़ी कामयाबी है। पंजाब में अक्सर लोगों को अस्पताल में ईलाज करवाने के लिए काफी खर्च करना पड़ता है, जिसको लेकर उन्हें कई बार गंभीर बीमारी को लेकर लोन लेना पड़ता है।

10 लाख तक फ्री बीमा योजना की शुरूआत

जिसके चलते अब मान सरकार ने 10 लाख तक फ्री बीमा योजना की शुरूआत की गई। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बढ़िया उपचार देने की शुरूआत की जा रही है। इसी के चलते कैबिनेट मंत्री ने आज एमएस वंदना से बात की। कैबिनेट मंत्री ने ईएसआईसी अस्पताल में कार्ड धारकों को उपचार करवाने की अपील की। जहां गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा अन्य अस्पतालों में मरीजों को रैफर किया जाता है, जहां मरीजों का मुफ्त ईलाज किया जाता है।

प्राइवेट अस्पताल में जमा पूंजी हो जाती खर्च 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महंगाई के दौर में अक्सर प्राइवेट अस्पताल में जब मरीज उपचार करवाने के लिए जाता है तो सबसे पहले परिजनों से अस्पताल के स्टाफ द्वारा 10 हजार से अधिक रुपए जमा करवाने के लिए कहा जाता है। प्राइवेट अस्पताल में अपनी जमा पूंजी खर्च हो जाती है। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा मुहैय्या करवाई जा रही है, ताक‍ि‍ लोगों को उपचार के लिए वंचित ना रहना पड़े।

Related to this topic: