जालंधर में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट

जालंधर में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट एसोसिएशन ने किया बड़ा ऐलान, बिजली बोर्ड दफ्तर का करेंगे घेराव |

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 07 2025 03:56:53 PM

जालंधर में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट एसोसिएशन ने किया बड़ा ऐलान बिजली बोर्ड दफ्तर का करेंगे घेराव |

जालंधर में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट एसोसिएशन ने किया बड़ा ऐलान, बिजली बोर्ड दफ्तर का करेंगे घेराव

पिछले कई दिनों से फगवाड़ा गेट पर बिजली का संकट बना हुआ है

इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में बिना बिजली के सामान दिखाना भी मुश्किल

जालंधर : 

जालंधर में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट एसोसिएशन ने फैसला लिया कि शाम 4 बजे फगवाड़ा गेट से मार्च निकालेंगे और बिजली बोर्ड दफ्तर का घेराव करेंगे। मार्केट के पदाधिकारियों का कहना है कि दिन में 10 से 20 बार बिजली कट जाती है। जिसके कारण पिछले कई दिनों से फगवाड़ा गेट पर बिजली संकट बना हुआ है। जिसका कारण लो-लोड ट्रांसफार्मर और पुरानी तारें हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि स्मार्ट सिटी कहते हो तो बनाओ। 

बोर्ड खिलाफ मीटिंग

जालंधर के फगवाड़ा गेट स्थित इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के पदाधिकारियों की तरफ से बिजली बोर्ड के खिलाफ मीटिंग की गई है। जिसमें पदाधिकारियों ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में बिना बिजली के कोई भी समान दिखाना मुश्किल है। इस कारण कल घेराव होने जा रहा है। 

यह लोग रहे मौजूद

बलजीत सिंह अहलूवालिया, हरमिंदरपाल भसीन, हरप्रीत , सरबजीत आनंद, आकाश मनचंदा, रजत कुमार, राजन गोसाईं, गौरव छाबड़ा, मन्नू बेरी, जतिन सचदेवा, अश्वनी छाबड़ा, गुरचरण सिंह सेठी, शिवम छाबड़ा, प्रभजोत अहलूवालिया, दीपक बेरी मौजूद रहे।

Related to this topic: