जालंधर के तीन अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भविष्य में कोई मामलाआया तो सख्त कार्रवाई होगी : DC
सस्पैंड किए गए अफसर ड्यूटी में कोताही बरत रहे थे, लापरवाही बरतने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी
डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि भविष्य में ऐसा कोई मामला अगर प्रकाश में आया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी
प्रशासन द्वारा लोगों को अच्छा और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करने में कसर नहीं छोड़ी जाएगी : डाॅ. हिमांशु अग्रवाल
जालंधर :
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने जालंधर के तीन अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से सस्पैंड कर दिया। यह कार्रवाई जालंधर के डीसी डाॅ. हिमांशु अग्रवाल की सिफारिश पर की गई है। आरोप है कि सस्पैंड किए गए अफसर ड्यूटी में कोताही बरत रहे थे। डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और भविष्य में ऐसा कोई मामला प्रकाश में आया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इन्हें किया गया सस्पैंड
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग से प्राप्त आदेशों के अनुसार, पंचायत सचिव प्रशोतम लाल और दिलबाग सहोता (पंचायत समिति जालंधर पश्चिम) तथा पंचायत सचिव परविंदर सिंह, पंचायत समिति फिल्लौर को उनके पदों से निलंबित कर दिया गया है।
कसर नहीं छोड़ेंगे बाकी
उन्होंने बताया कि निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय ज़िला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जालंधर रहेगा। स्वच्छ एवं जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए, डाॅ. अग्रवाल ने कहा कि ज़िले के लोगों को अच्छा और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।