Alfa Mahendru celebrated

अल्फ़ा महेन्द्रू ने मनाया वनोत्सव सूर्या एनकलेव के रोज़पार्क में किया पौधारोपण

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 13 2025 02:02:06 PM

अल्फ़ा महेन्द्रू ने मनाया वनोत्सव सूर्या एनकलेव के रोज़पार्क में किया पौधारोपण

अल्फ़ा महेन्द्रू ने मनाया वनोत्सव 
सूर्या एनकलेव के रोज़पार्क में किया पौधारोपण 
जालन्धर  - अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन ने अपने वनोत्सव प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय सूर्या एनकलेव में स्थित रोज़पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार पर्यावरण संरक्षण ललित मेहता ने की। उन्होने कहा कि पौधारोपण ही हमारे जीवन का आधार है ,पौधों से ही हमें स्वच्छ आक्सीजन,फल,फूल और वनस्पतियां उपलब्ध होती है जोकि हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू ने कहा कि हमारे स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण का होना अति आवश्यक है और वातावरण के संतुलन के लिए हरियाली का होना भी जरूरी है। उन्होने कहा कि सृष्टि का संतुलन बनाए रखने के लिए परमात्मा ने जीव जन्तओं, पशु,पक्षियों, पेड़ पौधों को एक दूसरे का पूरक बनाया है। इसलिए हमें स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है।
महासचिव जसविन्द्र सिंह धीरज व एडवोकेट जयपाल शर्मा ने कहा कि खासतौर पर पेड़ पौधों का हमारे जीवन में खास महत्व है और हमें अपने जन्मदिन सहित अन्य शुभ अवसरों पर पौधारोपण करते रहना चाहिए। सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक गुरनाम सिंह सैनी व डा॰ मुकेश वालिया ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा को अपने जीवन में आत्मसात करने की कोशिश करनी होगी,तभी हमारा जीवन भी सार्थक होगा और वातावरण भी स्वच्छ होगा।
इस मौके अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू, महासचिव जसविन्द्र सिंह धीरज, जसप्रीत सिंह धीरज (बंटी),एडवोकेट जयपाल शर्मा, मुख्य सलाहकार पर्यावरण संरक्षण ललित मैहता,मुख्य सलाहकार हैल्थ डा॰ मुकेश वालिया,मंजीत सिंह, सेवानिवृत्त डी एस पी गुरनाम सिंह सैनी,संजीव कुमार अंकू,जनक राज,सर्वजीत सिंह जसवाल व अन्य उपस्थित हुए।