पूर्व सांसद रिंकू और शीतल अंगुराल के पड़ोस में दिखे 5 हथियारबंद नौजवान, गालियां निकालते हुए दी धमकी, CCTV फुटेज आई सामने
जालंधर में अपराध बेलगाम : जब जन प्रतिनिधियों के पड़ोस में ऐसी घटनाएं हो सकती हैं, तो आम जनता कितनी सुरक्षित?
पूरा घटनाक्रम सुनियोजित गैंगवार की ओर इशारा करता है, जो शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है
सुबह 3:52 बजे कुछ युवक हथियार लेकर गली में घूमते नजर आए, जिसकी 49 सेकंड की CCTV फुटेज भी सामने आई है
जालंधर :
शहर में चोरी और हत्या की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताज़ा मामला सोमवार सुबह का है, जब पूर्व सांसद चौधरी रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल के पड़ोस में हथियारबंद युवकों का आतंक देखने को मिला। सुबह करीब 3:52 बजे कुछ युवक हाथों में हथियार लेकर गली में घूमते हुए नजर आए, जिसकी 49 सेकंड की CCTV फुटेज भी सामने आई है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और गुस्से का माहौल है।
नहीं तो बुरा अंजाम होगा
इस फुटेज में 4 से 5 युवक हथियार लहराते, गालियां निकालते और धमकियां देते हुए साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो में एक युवक यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "बदमाशों से पैसे लेना बंद कर दें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।" बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे दो गैंगों के बीच आपसी विवाद है, जिसके चलते एक गैंग ने दूसरे गैंग को खुलेआम धमकी दी है।
किसी की गिरफ्तारी नहीं
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम एक सुनियोजित गैंगवार की ओर इशारा करता है, जो शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब जन प्रतिनिधियों के पड़ोस में ऐसी घटनाएं हो सकती हैं, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?