Met Bori in Ludhiana

लुधियाना में बोरी से मिले महिला के शव का मामला पुलिस ने सुलझाया, बहू के हत्यारोपी सास, ससुर और पति अरेस्ट

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 10 2025 05:03:33 PM

लुधियाना में बोरी से मिले महिला के शव का मामला पुलिस ने सुलझाया

लुधियाना में बोरी से मिले महिला के शव का मामला पुलिस ने सुलझाया बहू के हत्यारोपी सास ससुर और पति अरेस्ट

लुधियाना में बोरी से मिले महिला के शव का मामला पुलिस ने सुलझाया, बहू के हत्यारोपी सास, ससुर और पति अरेस्ट

बाइक सवार 2 युवकों ने एक युवती का शव बोरी में डालकर फिरोजपुर रोड पर डिवाइडर पर फेंक दिया था

महाराज नगर के पास सर्किट हाउस लेन नंबर 2 निवासी रेशमा सास और ससुर के साथ किराए पर रहती थी

लोगों को शक हुआ तो बोरा खोलकर देखा उसमें युवती का शव था, नहर में फेंकने वाले थे बाइक सवार युवक

लुधियाना :

बीते दिन पंजाब के लुधियाना में बाइक सवार 2 युवकों ने एक युवती का शव बोरी में डालकर फिरोजपुर रोड पर डिवाइडर पर फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में अब बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में अब पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान महाराज नगर के पास सर्किट हाउस लेन नंबर 2 निवासी रेशमा के रूप में हुई है, जो अपनी सास और ससुर के साथ किराए के मकान में रहती थी। जानकारी के अनुसार, सास और पति ने मिलकर रेशमा की हत्या की। शव को ठिकाने लगाने के लिए मोटरसाइकिल सवार दो युवक शव को बोरे में बंद करके नहर में फेंकने वाले थे। वहां मौजूद लोगों को शक हुआ तो उन्होंने बोरा खोला तो देखा कि उसमें युवती का शव था। पुलिस ने सास और पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

वीडियो वायरल होने पर मकान मालिक को हत्या का पता चला

दरअसल, रेशमा अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनी सास और ससुर से झगड़ा करती थी। 8 जुलाई को तीनों के बीच झगड़ा हुआ था। मकान मालिक मनोज ने पुलिस को बताया कि रेशमा के ससुर किशन और सास दुलारी उसके किराए के मकान में रह रहे हैं।  9 जुलाई की सुबह उसने गेट के पास चादर में कुछ बंधा हुआ देखा। उसने सोचा कि शायद किशन का परिवार कमरा खाली कर रहा है इसलिए वह सामान निकाल रहा था, लेकिन जैसे ही बोरे में मिले शव का वीडियो देखा, पता चला कि किशन और उसकी पत्नी दुलारी ने मिलकर अपनी बहू की हत्या कर दी थी 

परिवार को चरित्र पर शक था, शव को बोरे में बंद करके फेंका 

पुलिस के अनुसार मृतका के परिवार को उसके चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसके ससुर ने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया। शव ठिकाने लगाने वालों में अजय कुमार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। दोनों आरोपियों ने रेशमा का शव ठिकाने लगाने के लिए आरती चौक के पास बोरा फेंका था। राहगीरों ने उन्हें रोका, लेकिन दोनों युवक मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ससुर किशन, सास दुलारी और अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Related to this topic: