गोल्डन टेंपल में बच्चे को छोड़कर भागे मां-बाप,

गोल्डन टेंपल में 7 साल के बच्चे को छोड़कर भागे कलयुगी मां-बाप, सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने जुटी पुलिस

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 07 2025 05:53:28 PM

गोल्डन टेंपल में 7 साल के बच्चे को छोड़कर भागे कलयुगी मां-बाप सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने जुटी पुलिस

गोल्डन टेंपल में 7 साल के बच्चे को छोड़कर भागे कलयुगी मां-बाप, सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने जुटी पुलिस

बच्चा काफी ज्यादा घबराया हुआ था और सवालों का जवाब भी नहीं दे पा रहा था

गोल्डन टेंपल से जिला प्रशासन ने बच्चे को अमृतसर के पिंगलवाड़ा के सौंप दिया

पंजाब डेस्क : 

अमृतसर के गोल्डन टेंपल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक परिवार अपने 7 साल के बच्चे को अकेला छोड़कर वापिस चला गया। इसे देख आपका भी दिल पसीज जाएगा क्योंकि यह घटना बीते दिन रविवार ढाई बजे की बताई जा रही है। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। 

सीसीटीवी फुटेज में दिखा नजारा 

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक परिवार गोल्डन टेंपल के द्वार पर पहुंचता है। इस दौरान उनके साथ बच्चा भी मौजूद रहता। लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह बिना परिक्रमा किए ही चले जाते हैं। जब सुरक्षा में तैनात सेवादारों की बच्चे पर नज़र पड़ी तो उसके घर का पता पूछा।

जवाब भी नहीं दे पा रहा था बच्चा

बच्चा काफी ज्यादा घबराया हुआ था और सवालों का जवाब भी नहीं दे पा रहा था। जिसके बाद प्रशासन ने बच्चे को अमृतसर के पिंगलवाड़ा के सौंप दिया। क्योंकि पिंगलवाड़ा में बेसहारा और असहाय बच्चों को पाला जाता है।

Related to this topic: