entrepreneurship in Punjab

पंजाब में उद्यमशीलता को सशक्त बनाने के लिए लुधियाना में खुला सेटेलाइट कार्यालय

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 25 2025 01:09:27 PM

पंजाब में उद्यमशीलता को सशक्त बनाने के लिए लुधियाना में खुला सेटेलाइट कार्यालय, वैश्विक अवसर को बढ़ावा देने की दिशा में नया अध्याय

पंजाब में उद्यमशीलता को सशक्त बनाने के लिए लुधियाना में खुला सेटेलाइट कार्यालय

पंजाब में उद्यमशीलता को सशक्त बनाने के लिए लुधियाना में खुला सेटेलाइट कार्यालय, वैश्विक अवसर को बढ़ावा देने की दिशा में नया अध्याय

TiE चंडीगढ़ ने लुधियाना में अपने सेटेलाइट कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया

हर स्तर पर उद्यमियों का समर्थन करने को प्रतिबद्ध, वैश्विक प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच 

यह एक उत्प्रेरक की तरह कार्य करेगा, जो उद्यमियों को आगे बढ़ने का अवसर देगा

लुधियाना : 

पंजाब में उद्यमशीलता को सशक्त बनाने के लिए TiE चंडीगढ़ ने लुधियाना में अपने सेटेलाइट कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। यह पहल स्थानीय नवाचार, मेंटरशिप और वैश्विक अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में एक नया अध्याय है। संदीप जैन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मोंटे कार्लो, सतीश कुमार अरोड़ा, अध्यक्ष, TiE चंडीगढ़, पुनीत वर्मा, उपाध्यक्ष, TiE चंडीगढ़, डॉ. अनिरुद्ध गुप्ता, सीईओ, DCM ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स रहे। साथ ही पूर्व अध्यक्ष TiE चंडीगढ़ हरित मोहन और रोबिन अग्रवाल सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। 

हर स्तर पर उद्यमियों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध

मुख्य अतिथि मुरली बुक्कापटनम, चेयरमैन, TiE ग्लोबल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ ने अपने संबोधन में कहा, "TiE Global, TiE University, TiE Women और ग्लोबल मेंटरिंग जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हर स्तर पर उद्यमियों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह नया सेटेलाइट कार्यालय लुधियाना के प्रतिभाशाली उद्यमियों को इन वैश्विक प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच दिलाने और उन्हें एक बड़े वैश्विक समुदाय का हिस्सा बनाने का मार्ग खोलेगा।

समारोह का समापन जीवंत नेटवर्किंग सत्र के साथ हुआ

सतीश कुमार अरोड़ा ने कहा, "इस नए कार्यालय के माध्यम से हम TiE की वैश्विक सोच और संसाधनों को लुधियाना के जीवंत व्यापारिक समुदाय के करीब ला रहे हैं। यह एक उत्प्रेरक की तरह कार्य करेगा, जो उद्यमियों को आपस में जोड़ने, सहयोग करने और आगे बढ़ने के अवसर देगा। समारोह का समापन एक जीवंत नेटवर्किंग सत्र के साथ हुआ, जिसमें मेहमानों ने TiE के वैश्विक कार्यक्रमों, संभावित साझेदारियों और क्षेत्रीय आर्थिक विकास की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।

नया कार्यालय शहरों को और आगे बढ़ाने में मदद करेगा

पुनीत वर्मा, उपाध्यक्ष, TiE चंडीगढ़ ने संगठन के विविध कार्यक्रमों और नेटवर्क की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हम नियमित रूप से स्टार्टअप मेंटरिंग क्लीनिक, निवेशक कनेक्ट इवेंट्स, TiECon चंडीगढ़ और नॉलेज सीरीज़ जैसे प्रभावशाली कार्यक्रम आयोजित करते हैं। यह नया कार्यालय हमें पंजाब के औद्योगिक और नवाचार-केंद्रित शहरों, विशेषकर लुधियाना, में इन पहलों को और आगे बढ़ाने में मदद करेगा।"

उद्यमियों के लिए एक स्थानीय केंद्र के रूप में कार्य करेगा

लुधियाना स्थित यह सेटेलाइट कार्यालय, नवोदित और स्थापित दोनों तरह के उद्यमियों के लिए एक स्थानीय केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहां उन्हें TiE के वैश्विक नेटवर्क, संरचित मेंटरिंग, निवेश के अवसर और क्षमता निर्माण के प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे। यह पहल पंजाब में एक सशक्त और समावेशी उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में TiE चंडीगढ़ की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

TiE के बारे में

TiE (The Indus Entrepreneurs) एक वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था है जो मेंटरिंग, नेटवर्किंग, शिक्षा, फंडिंग और इनक्यूबेशन के माध्यम से उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है। 1992 में सिलिकॉन वैली में स्थापित TiE, आज 24 देशों के 66 चैप्टर्स और 15,000 से अधिक सदस्यों के साथ कार्य कर रही है।

Related to this topic: