पंजाब में महिला डॉक्टर सस्पेंड, नवजात बच्ची की मौत के बाद सेहत मंत्री ने लिया Action
एक गर्भवती महिला को समय पर इलाज न मिलने की वजह से लिया गया यह एक्शन
वही इस मामले में नवजात बच्ची की मौत हो गई थी, जिसके बाद कदम उठाया गया है
तीन डॉक्टरों की कमेटी ने जांच में पाया गाइनेकोलॉजिस्ट कविता शर्मा की लापरवाही है
पंजाब डेस्क :
पंजाब में नवजात बच्ची की मौत के बाद सेहत मंत्री ने डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है। यह एक्शन चार दिन पहले खन्ना सिविल अस्पताल में एक गर्भवती महिला को समय पर इलाज न मिलने की वजह से लिया गया है। वही इस मामले में नवजात बच्ची की मौत हो गई थी। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ डिसमिस भी किए जा सकते है। साथ ही लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
नवजात बच्ची की मौत के बाद लिया एक्शन
इस घटना के बारे में जैसे ही सेहत मंत्री डॉ बलबीर सिंह को पता चला तो सिविल सर्जन को आदेश देकर तीन डॉक्टरों की जांच कमेटी बनाई। जिसकी जांच में पाया गया कि गाइनेकोलॉजिस्ट कविता शर्मा की लापरवाही है। वह बिना जानकारी दिए अपना स्थान छोड़कर चली गई थी। जिस कारण डॉ कविता शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।