PCA secretary Kulwant Singh resigned

PCA सचिव कुलवंत सिंह ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों की वजह से लिया फैसला, जल्द होंगे नए चुनाव

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 25 2025 05:18:06 PM

PCA सचिव कुलवंत सिंह ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों की वजह से लिया फैसला, जल्द होंगे नए चुनाव

pca सचिव कुलवंत सिंह ने दिया इस्तीफा निजी कारणों की वजह से लिया फैसला जल्द होंगे नए चुनाव

PCA सचिव कुलवंत सिंह ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों की वजह से लिया फैसला, जल्द होंगे नए चुनाव

वह सचिव पद को पूरा समय नहीं दे पा रहे थे, जिस कारण उन्होंने यह निर्णय लिया

अब यह पद खाली हो गया है और जल्द ही इसके लिए दोबारा चुनाव कराए जाएंगे

बिना विरोध के सचिव चुना गया था, जो उनकी लोकप्रियता व प्रभाव का संकेत था 

बता दें अभी हाल ही में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव 12 जुलाई को खत्म हुए थे

मोहाली : 

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) को बड़ा झटका लगा है। एसोसिएशन के सचिव और विधायक कुलवंत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद अब यह पद खाली हो गया है और जल्द ही इसके लिए दोबारा चुनाव कराए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, कुलवंत सिंह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि वह सचिव पद को पूरा समय नहीं दे पा रहे थे, जिस कारण उन्होंने यह निर्णय लिया। 

चुनाव तारीख का ऐलान 

उल्लेखनीय है कि कुलवंत सिंह को बिना विरोध के सचिव चुना गया था, जो उनकी लोकप्रियता और प्रभाव का संकेत था। पद खाली होने के चलते पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को अब नए सचिव के चयन की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। माना जा रहा है कि एसोसिएशन जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। कुलवंत सिंह के इस्तीफे को लेकर अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन क्रिकेट जगत में इसे एक प्रशासनिक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

हाल ही में हुए थे चुनाव

बता दें पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव 12 जुलाई को खत्म हुए थे। आप नेता अमरजीत सिंह मेहता लगातार दूसरी बार इसके अध्यक्ष बने थे। दीपक बाली को उपाध्यक्ष (वाइस प्रेसिडेंट), कुलवंत सिंह सचिव, सिद्धार्थ शर्मा को संयुक्त सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) और पंजाब स्टेट प्लानिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन सुनील गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।