Free Trade Agreement signed

भारत-ब्रिटेन के बीच Free Trade Agreement पर हस्ताक्षर, पीएम मोदी बोले- सस्ते दामों में मिलेंगे यूके के प्रोडक्ट

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 25 2025 12:00:13 PM

भारत-ब्रिटेन के बीच free trade agreement पर हस्ताक्षर पीएम मोदी बोले- सस्ते दामों में मिलेंगे यूके के प्रोडक्ट

भारत-ब्रिटेन के बीच Free Trade Agreement पर हस्ताक्षर, पीएम मोदी बोले- सस्ते दामों में मिलेंगे यूके के प्रोडक्ट

दोनों देश एक-दूसरे के उत्पादों और सेवाओं पर लगने वाले शुल्क (टैक्स/ड्यूटी) में छूट देंगे

रिश्तों को आर्थिक साझेदारी के नए स्तर पर ले जाएगा, पहला द्विपक्षीय व्यापार समझौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन पहुंचे हैं, जहां ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की है

कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद, दोनों देशों ने आर्थिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए

यह समझौता केवल एक आर्थिक समझौता नहीं है, बल्कि साझा समृद्धि की भी योजना है

नेशनल डेस्क : 

भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ यह मुक्त व्यापार समझौता (FTA) एक ऐसा समझौता है, जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे के उत्पादों और सेवाओं पर लगने वाले शुल्क (टैक्स/ड्यूटी) में छूट देंगे। इससे व्यापार करना आसान और सस्ता होगा। यह FTA भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को आर्थिक साझेदारी के नए स्तर पर ले जाएगा। भारत के लिए यह ब्रिटेन के साथ पहला बड़ा द्विपक्षीय व्यापार समझौता है।

हमारे संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर लंदन पहुंचे हैं, जहां उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रेस को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “आज हमारे संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन है। मुझे खुशी है कि कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद, आज हमारे दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।”

यूके के उत्पाद सस्ती कीमतों पर मिलेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह समझौता केवल एक आर्थिक समझौता नहीं है, बल्कि एक साझा समृद्धि के लिए भी योजना है। एक तरफ, भारतीय कपड़ा, फुटवियर, रत्न और आभूषण, समुद्री भोजन और इंजीनियरिंग के सामान को यूके में बेहतर बाजार पहुंच मिलेगी। भारत के कृषि उत्पादन के लिए यूके के बाजार में नए अवसरों का सामना करना पड़ेगा। मेडिकल डिवाइस जैसे यूके में बने उत्पाद उचित और सस्ती कीमतों पर उपलब्ध होंगे। ”

दोनों देशों को भारी लाभ : कीर स्टार्मर

भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद यूके पीएम कीर स्टार्मर ने कहा, “यह एक ऐसा सौदा है जो हमारे दोनों देशों के लिए भारी लाभ लाएगा, मजदूरी बढ़ाएगा, जीवन स्तर को बढ़ाएगा और कामकाजी लोगों की जेब में अधिक पैसा लगाना होगा। यह नौकरियों के लिए अच्छा है, यह व्यवसाय के लिए अच्छा है, टैरिफ और व्यापार को तेज करने, तेज और आसान बनाने के लिए।”

भारत-ब्रिटेन के रिश्तों में नया अध्याय

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत का निर्यात 10 से 12 अरब डॉलर तक बढ़ सकता है। यानी लगभग 86,000 करोड़ से 1.1 लाख करोड़ रुपये का फायदा। हैंडलूम, क्राफ्ट्स, मैन्युफैक्चरिंग और टेक स्टार्टअप्स को विदेशी बाजार में पहुंच मिलेगी। महिलाओं को नए अवसर, निवेश और प्रशिक्षण का फायदा मिलेगा। भारत की भूमिका वैश्विक व्यापार नेटवर्क में और मजबूत होगी। बढ़ते व्यापार के साथ नई रोजगार संभावनाएं भी बनेंगी, खासकर MSME (छोटे और मझोले उद्योगों) क्षेत्र में।

Related to this topic: