Chaos after the death of a newborn

जालंधर के PMG अस्पताल में नवजात बच्चे की मौ'त के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 24 2025 06:50:00 PM

जालंधर के PMG अस्पताल में नवजात बच्चे की मौ'त के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

जालंधर के pmg अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत के बाद हंगामा परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

जालंधर के PMG अस्पताल में नवजात बच्चे की मौ'त के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

अस्पताल वालों पर आरोप है कि लापरवाही के कारण ही उनके नवजात बच्चे की मौत हुई है

घटना की सूचना मिलते थाना 2 पुलिस पहुंच गई है, पीड़ित परिवार बटाला का रहने वाला है

अभी अस्पताल के डॉक्टर का बयान नहीं आया, दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे : पुलिस

जालंधर : 

height=144

जालंधर के PMG अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। अस्पताल वालों पर आरोप है कि लापरवाही के कारण ही उनके नवजात बच्चे की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते थाना 2 की पुलिस पहुंच गई है। पीड़ित परिवार बटाला का रहने वाला है। 

पुलिस ने पीड़ित पक्ष का दर्ज किया बयान

इस मामले को लेकर अभी अस्पताल के डॉक्टर का कोई बयान सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे है। दोनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। परिवार ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन करके इंसाफ की मांग की है।

अस्पताल पर लगाए लापरवाही के आरोप

मृतक बच्चे के पिता दरिबजोत ने बताया कि 30 जून को घई अस्पताल में बेटे का जन्म हुआ। बच्चा प्रीमेच्योर था। इंफेक्शन बढ़ने के दौरान घई अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद बच्चे को पीएमजी अस्पताल ले गए। जहां बच्चे को मशीन में रखा गया। जहां 22 से 23 दिन बाद बच्चे की मौत हो गई।

Related to this topic: