Information of bomb in Shatabdi Express

अमृतसर से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में बम की सूचना, रोकी गई अंबाला में, यात्रियों में दहशत का माहौल

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: August 15 2025 01:10:08 PM

अमृतसर से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में बम की सूचना, रोकी गई अंबाला में, यात्रियों में दहशत का माहौल

अमृतसर से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में बम की सूचना रोकी गई अंबाला में यात्रियों में दहशत का माहौल

अमृतसर से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में बम की सूचना, रोकी गई अंबाला में, यात्रियों में दहशत का माहौल

बम होने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई, डिब्बों के साथ ही यात्रियों के सामान की तलाशी 

सूचना मिलते ही रेलवे व पुलिस प्रशासन अलर्ट, यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला गया

ट्रेन सुबह अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी पर बम की आशंका से अंबाला में ही रोका

सीआईएसएफ, आरपीएफ व स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया

अमृतसर/नई दिल्ली/अंबाला : 

स्वतंत्रता दिवस के बीच देश में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बावजूद सुबह एक बड़ी सुरक्षा चुनौती सामने आई। अमृतसर से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। इसके बाद यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला गया और सभी डिब्बों के साथ-साथ यात्रियों के सामान की भी गहन तलाशी ली गई। यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा जांच पूरी होने तक ट्रेन को रवाना नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ट्रेन सुबह अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बीच रास्ते में बम की आशंका जताने वाली सूचना मिलने के बाद इसे अंबाला स्टेशन पर तत्काल रोक दिया गया। अंबाला स्टेशन पर सीआईएसएफ, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया है। 

सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल 

इस दौरान स्टेशन को घेरकर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। यात्रियों में डर का माहौल बना हुआ है और कई लोग इस अप्रत्याशित घटना से घबराए हुए नजर आए। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि बम की सूचना वास्तविक है या फिर शरारतपूर्ण कॉल के जरिए फैलाई गई अफवाह। 15 अगस्त के मौके पर इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

Related to this topic: