Government is committed to resolve

रोडवेज कर्मचारियों की सभी वाजिब मांगों के समाधान के लिए सरकार प्रतिबद्ध : लालजीत सिंह भुल्लर

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: August 20 2025 05:35:17 PM

रोडवेज कर्मचारियों की सभी वाजिब मांगों के समाधान के लिए सरकार प्रतिबद्ध : लालजीत सिंह भुल्लर

रोडवेज कर्मचारियों की सभी वाजिब मांगों के समाधान के लिए सरकार प्रतिबद्ध  लालजीत सिंह भुल्लर

रोडवेज कर्मचारियों की सभी वाजिब मांगों के समाधान के लिए सरकार प्रतिबद्ध : लालजीत सिंह भुल्लर

 

कानूनी प्रक्रिया अपनाकर सभी समूची वाजिब मांगों का शीघ्र ही हल किया जाएगा 

 

पंजाब के कैबि‍नेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने परिवहन यूनियनों के साथ बैठक

 

ठोस प्रस्ताव तैयार कर वित्त और पर्सोनल विभाग के साथ चर्चा के लिए पेेश करे 

 

चंडीगढ़ : 

 

पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पंजाब रोडवेज/पनबस/PRTC कॉन्ट्रैक्टर वर्कर्स यूनियन और पंजाब रोडवेज (पनबस) स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ उनकी मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने के लिए बैठक की। परिवहन मंत्री ने यूनियन सदस्यों को उनकी मांगों संबंधी विभाग की ओर से अब तक की गई कार्यवाहियों के बारे में जानकारी दी।

 

ये वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

 

दोनों यूनियनों के प्रतिनिधि—प्रदेश प्रधान रेशम सिंह गिल, प्रदेश महासचिव श्री शमशेर सिंह ढिल्लों, वरिष्ठ मीत प्रधान जसपाल सिंह बाजवा सहित अन्य सदस्यों के साथ हुई इस बैठक में परिवहन मंत्री के साथ-साथ परिवहन विभाग के सचिव वरुण रूज़म, PRTC के प्रबंध निदेशक बी.एस. शेरगिल, राज्य परिवहन निदेशक राजीव कुमार गुप्ता, वित्त विभाग और पर्सोनल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

वाजिब मांगों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध सरकार

 

कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मांगों संबंधी एक ठोस प्रस्ताव तैयार कर उसे वित्त और पर्सोनल विभाग के साथ चर्चा के लिए प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार उनकी सभी वाजिब मांगों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कानूनी प्रक्रिया अपनाकर समूची वाजिब मांगों का हल किया जाएगा।

Related to this topic: